29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS 2018 Results: आंखों से नहीं दिखता, फिर भी कुछ करने का जुनून था, तीसरी बार में प्रगति का सपना पूरा

जयपुर की बेटियों ने पाई आरएएस 2018 में सफलता, दृस्टिबाधित प्रगति का आरएएस में चयन, डॉक्टर ने कहा उम्र बढ़ने के साथ आंखें कमजोर हो जाएंगी, मैंने इरादे मजबूर रखे

less than 1 minute read
Google source verification
a2.jpg

विजय शर्मा / जयपुर। सातवीं कक्षा में थी, जब याद है मैं सड़क पार कर लेती थी। लेकिन डॉक्टर ने मेरे लिए कह दिया था कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ेगी मेरी आंखों की रोशन कमजोर होती जाएगी। आठवीं कक्षा के बाद मुझे दिखना बंद हो गया। इसके बाद मैंने नौवीं से लेकर कॉलेज की पढ़ाई यहां तक कि पीएचडी पूरी की। मैंने अपने इरादों को कमजोर नहीं होने दिया। आरएएस बनना मेरा सपना था। इसीलिए मैंने कभी कोई दूसरा फॉर्म नहीं भरा।

तीसरी बार प्रयास में मेरा चयन हो गया। यह कहना राजधानी में गोपालपुरा निवासी दृस्टिबाधित प्रगति सिंघल का। प्रगति ने दृस्टिबाधित महिला श्रेणी में पहली रैंक पाई है। प्रगति के अनुसार इस मुकाम तक पहुंचने में उनके परिवारजनों और स्कूल समय से पढ़ाने में मदद करने वाले शिक्षक केशव देव का योगदान रहा है।


अरुणिमा सिंहा की जीवनी से हुई प्रेरित
2011 में अरुणिमा सिंहा की जीवनी सुनी। पैर नहीं होने के बाद भी उन्होंने माउंट एवरेस्ट पर पहुंच गई। वहीं से प्रेरणा मिली। सोचा मैं सिर्फ देख नहीं सकती लेकिन सुन सकती हूं और चल सकती हूं। तभी से किताब को रेकॉर्ड कर सुनकर पढ़ाई की। आरएएस बनकर अपना सपना पूरा किया है।

Story Loader