scriptराजस्थान में आचार संहिता के बीच पहली बड़ी कार्रवाई, चुनाव आयोग के ‘ग्रीन सिग्नल’ के बाद इस अफसर पर गिरी गाज | RAS officer APO in Rajasthan amidst Lok Sabha Election Code of Conduct | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में आचार संहिता के बीच पहली बड़ी कार्रवाई, चुनाव आयोग के ‘ग्रीन सिग्नल’ के बाद इस अफसर पर गिरी गाज

Lok Sabha Election 2024 in Rajasthan : चुनाव आयोग का ‘ग्रीन सिग्नल’… कार्मिक विभाग का ‘एक्शन’, आचार संहिता के बीच पहली बड़ी कार्रवाई, जूनियर आरएएस अफसर एपीओ, सीनियर को दिया ज़िम्मा

जयपुरMar 29, 2024 / 10:59 am

Nakul Devarshi

RAS officer APO in Rajasthan amidst Lok Sabha Election Code of Conduct

यह भी पढ़ें

… तो कैलाश चौधरी ने मानी प्रियंका चौधरी की हैरान करने वाली ये 11 डिमांड्स !



[typography_font:14pt;” >ऐसा है अनुभव में अंतर

जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह चांदावत वर्ष 2014 बैच के आरएएस अफसर हैं। वे फिलहाल बालोतरा एडीएम के पद पर भी तैनात हैं। इससे पहले चांदावत जयपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मुख्यालय में डीसी के महत्वपूर्ण पद पर भी रह चुके हैं। उन्हें एडीएम अजमेर सिटी और ब्यावर म्युनिसिपल काउंसिल में आयुक्त पद पर काम करने का भी अच्छा-खासा अनुभव है। वहीं डॉ कस्वां उनसे जूनियर हैं और एसडीओ अकलेरा के अलावा जेडीए और चिकित्सा विभाग में सहायक निदेशक के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

Home / Jaipur / राजस्थान में आचार संहिता के बीच पहली बड़ी कार्रवाई, चुनाव आयोग के ‘ग्रीन सिग्नल’ के बाद इस अफसर पर गिरी गाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो