अब बुकिंग ही नहीं बल्कि रवींद्र मंच ( Ravindra Manch ) के इतिहास को जानने के साथ—साथ मंच की अन्य सुविधाएं और राजस्थान सरकार की कलाकारों के हितार्थ योजनाएं भी जानने को मिलेगी।
सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर
वर्षों पुराना रवींद्र मंच अब हाईटेक हो गया है। अब रवींद्र मंच पर कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए सभागार से लेकर नाटक रिहर्सल के लिए ऑनलाइन बुकिंग हो सकेगी। रवींद्र मंच की वेबसाइट ( https://artandculture.rajasthan.gov.in/ravindramanch ) तैयार हो गई। यह आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट राजस्थान के पोर्टल पर शुरू की गई है। इससे अब बुकिंग ही नहीं बल्कि रवींद्र मंच ( Ravindra Manch ) के इतिहास को जानने के साथ—साथ मंच की अन्य सुविधाएं और राजस्थान सरकार की कलाकारों के हितार्थ योजनाएं भी जानने को मिलेगी। इवेंट कैलेंडर भी रिलीज किया जाएगा।
विभाग का सोशल मीडिया भी
जानकारी के अनुसार, रवींद्र मंच मैनेजर को आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट के सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई है। अब डिपार्टमेंट के अलावा कलाकारों के लिए हर योजना को प्रचार—प्रसार करने का कार्य भी यहीं से शुरू हो गया है। इससे लगता है कि अब रवींद्र मंच की हाईटेक कायापलट होने शुरू हो गई है। इसके अतिरिक्त रवींद्र मंच का भी यूटयूब चैनल ( https://www.youtube.com/c/ArtandCultureRajasthan ) , फेसबुक अकाउंट भी बना है। इनके जरिए भी लोगों को अपडेट मिलती रहेगी।
जानिए रवींद्र मंच को
बॉलीवुड और रंगमंच को बड़े सितारे देने वाले रवींद्र मंच की स्थापना डांस , ड्रामा ( Dance Drama ) , म्यूजिक के प्रोत्साहन के लिए वर्ष 1963 में की गईं थी। 28 नवंबर 1985 से पहले रवींद्र मंच की व्यवस्था एवं प्रशासन राज्य सरकार के अधीन था। इसके बाद कल्चर एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए रवीन्द्र मंच की व्यवस्था, संचालन एवं प्रशासन रवीन्द्र मंच सोसायटी को दिया गया।
यहां है ऐसी सुविधाएं
मंच परिसर में ड्रामा , कल्चरल एक्टिविटी, आर्ट एग्जीबिशन, सेमिनार और अन्य इवेंट के लिए सभागार है। इनमें मुख्य सभागार की क्षमता 691 है। वहीं, ओपन एयर थियेटर में 2500 दर्शक बैठकर कार्यक्रम देख सकते है। साथ ही 120 क्षमता का मिनी थियेटर, 10 रिहर्सल हॉल, 8 ग्रीन रूम, मॉर्डन आर्ट गैलेरी भी है।
जयपुर के कलाकारों के बड़े मंच पर सुविधाएं लगातार बढ़ा रहे है। इससे इंटरनेशनल लेवल पर इसकी चमक और बढ़ेगी। राज्य सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है। — शिप्रा शर्मा, मैनेजर, रवींद्र मंच