29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राज्य में 4300 आवास बनाएगा आवासन मंडल, प्रताप नगर में बनेंगे 1300 से अधिक आवास

राजस्थान आवासन मंडल राजधानी सहित राज्य के अन्य शहरों में 4300 से ज्यादा बहुमंजिला फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास बनाएगा। प्रताप नगर में सबसे ज्यादा 1300 से अधिक आवास बनेंगे। मंगलवार को मंडल कार्यालय में इसकी तैयारियों को लेकर बैठक हुई। आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि जल्द ही इन आवासीय योजनाओं को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल लॉन्च करेंगे।

Google source verification

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल राजधानी सहित राज्य के अन्य शहरों में 4300 से ज्यादा बहुमंजिला फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास बनाएगा। प्रताप नगर में सबसे ज्यादा 1300 से अधिक आवास बनेंगे। मंगलवार को मंडल कार्यालय में इसकी तैयारियों को लेकर बैठक हुई। आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि जल्द ही इन आवासीय योजनाओं को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल लॉन्च करेंगे।


यहां बनेंगे आवास
-जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 22-23 और 26 में कुल 1332 आवास बनेंगे।
-चुरू में 10, किशनगढ़ के खोड़ा में 57, धौलपुर में 45, बूंदी के लाखेरी में 317 आवास बनाए जाएंगे।
-टोंक के निवाई में 77, जोधपुर के बड़ली में 1090, चौपासनी में 72, हनुमानगढ़ में 504 आवान बनाए जाएंगे।
-आबू रोड में 189, भिंडर में 22, सलूंबर में 16, भीलवाड़ा के पटेल नगर 38, शाहपुरा में 46 आवास बनेंगे।
-चित्तौडगढ़़ के निंबाहेड़ा में 71, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80 आवासन बनेंगे।
-दुर्गापुर में 63 और उदयपुर के हिरण मगरी में 24 एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों के लिए योजना लॉन्च की जाएगी।