7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इंदिरा गांधी’ पर टिप्पणी के बाद विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की स्पीकर से नोकझोंक, डोटासरा सहित 6 MLA सस्पेंड; धरने पर बैठा विपक्ष

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष की ओर से पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया।

2 min read
Google source verification
Congress 6 MLA suspended

निलंबन के बाद धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को बजट पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष की ओर से पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद विधायकों ने सदन के वेल में आकर नारेबाजी की, इस दौरान कांग्रेस विधायकों की स्पीकर वासुदेव देवनानी से नोकझोंक हुई।

इसके चलते सत्ता पक्ष की ओर से मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस के 6 विधायकों को बजट सत्र की कार्यवाही से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। यह प्रस्ताव तुंरत ही विधानसभा में पारित हो गया। इसके बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

ये 6 विधायक हुए निलंबित

दरअसल, आसन की तरफ बढ़कर हंगामा करने के आरोप में विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधानसभा से कांग्रेस के 6 विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित होने वाले विधायकों में गोविंद सिंह डोटासरा, अमीन कागजी, उप नेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा, हाकम अली, जाकिर हुसैन और संजय जाटव हैं। अब ये सभी विधायक बजट सत्र की बची हुई अवधि की कार्यवाही में भाग नहीं ले सकेंगे।

यह कलंकित करने वाला- मंत्री

इधर, कांग्रेस विधायकों के निलंबन के बाद संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा किकांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जब-जब सदन में आते हैं, तो हंगामा होता है, वो नेता प्रतिपक्ष को पचा नहीं पा रहे हैं। आज प्रश्नकाल के दौरान सब ठीक चल रहा था, मंत्री अविनाश गहलोत ने आपकी दादी शब्द इस्तेमाल किया था, यह असंसदीय नहीं है।

उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष ने एक राय होकर फैसला लिया है। जोगाराम पटेल ने बताया कि हंगामें के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस विधायक स्पीकर की डायस तक पहुंच गए थे, जोकि कलंकित करने वाला है। जब स्पीकर ने उन्हें बुलाया था तो वे उग्र और आक्रामक होकर आए, इसलिए उनके खिलाफ एक्शन लेना पड़ा।

इस वजह से हुआ हंगामा

बताते चलें कि विधानसभा में प्रश्नकाल के समय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले बजट में 2023-24 में आपने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा। इस टिप्पणी पर कांग्रेस के विधायक भड़क गए।

इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के कई विधायक विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंच गए और मंत्री से माफी की मांग करने लगे। हंगामे के दौरान मार्शल से कांग्रेस विधायकों की तीखी बहस भी हुई। बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई थी।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंत्री की टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह क्या बकवास है? इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री रही हैं, उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी पर टिप्पणी से भड़की कांग्रेस: डोटासरा बोले- हमारी दादी, इनके पेट में क्या दर्द? जूली ने कहा- हम यहां गाली खाने नहीं आते