scriptSachin Pilot Three Demands 15 Days Ultimatum to Gehlot Latest Update | Sachin Pilot की तीन मांगों पर 15 दिन का 'अल्टीमेटम काल', काउंटडाउन ख़त्म होने से ऐन पहले आई ये बड़ी खबर | Patrika News

Sachin Pilot की तीन मांगों पर 15 दिन का 'अल्टीमेटम काल', काउंटडाउन ख़त्म होने से ऐन पहले आई ये बड़ी खबर

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 12:20:24 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

Sachin Pilot Three Demands 15 Days Ultimatum : सचिन पायलट गहलोत सरकार से तीन मांगें पूरी करने पर अड़े हुए हैं। इसके लिए उन्होंने 15 मई को जयपुर में हुई एक सभा में 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन तेज़ करने का ऐलान किया था। लेकिन अब पायलट के अल्टीमेटम काल के काउंटडाउन के बीच एक बड़ी खबर आई है।

Sachin Pilot Three Demands 15 Days Ultimatum to Gehlot Latest Update

जयपुर।

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। वे गहलोत सरकार से तीन मांगें पूरी करने पर अड़े हुए हैं। इसके लिए उन्होंने 15 मई को जयपुर में हुई एक सभा में 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन तेज़ करने का ऐलान किया था। लेकिन अब पायलट के अल्टीमेटम काल के काउंटडाउन के बीच एक बड़ी खबर आई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.