scriptकार से एस्कॉर्ट कर बजरी ले जा रहे माफिया को पुलिस ने दबोचा | Sand mining ban: illegal sand mining in rajasthan | Patrika News
जयपुर

कार से एस्कॉर्ट कर बजरी ले जा रहे माफिया को पुलिस ने दबोचा

Sand mining ban: शहर के पश्चिम जिले की पुलिस बजरी माफिया पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने बजरी के अवैध कारोबार में लगे आठ डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ग्यारह जनों को गिरफ्तार कर एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जब्त कर दिया है।

जयपुरAug 11, 2019 / 08:46 am

santosh

illegal sand mining in narmada river

illegal sand mining in narmada river

जयपुर। sand mining ban: शहर के पश्चिम जिले की पुलिस बजरी माफिया पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने बजरी के अवैध कारोबार ( illegal sand mining in Rajasthan ) में लगे आठ डंपर और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ग्यारह जनों को गिरफ्तार कर एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जब्त कर दिया है।

 

डीसीपी (वेस्ट) विकास शर्मा ने बताया कि भांकरोटा और सेज थाने में गिरफ्तार आरोपियों फागी निवासी बजरंग (35), मुकेश (23), शंंकर लाल (25), और रमेश मीणा (30) मुकेश गुर्जर (23) निवासी टोंक, हरिनारायण (35) मुहाना, बिद्री प्रसाद (35) नेवटा सेज, जगदीश (32) जगन्नाथपुरा सेज, गंगदेव राजू (25) निवासी पीपलू और छोटूलाल (22) निवासी बरोनी टोंक को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।

 

गिरफ्तार आरोपितों के बारे में खनिज और परिवहन विभाग को सूचना दी गई है। डीसीपी शर्मा ने बताया कि रात 11 बजे से सुबह करीब 5.30 बजे तक चली कार्रवाई में एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत मौके पर रहे। नाकाबंदी के दौरान बजरी के भरे 4 डंपर, 1 टैक्टर-ट्रॉली और 3 खाली डंपर सेज पुलिस ने पकड़े। कुछ लोग एस्कॉर्ट कर रहे थे जिन्हें भांकरोटा पुलिस ने पकड़ लिया।

Home / Jaipur / कार से एस्कॉर्ट कर बजरी ले जा रहे माफिया को पुलिस ने दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो