31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर शहर के इन 4 प्रमुख राजमार्गों पर बनने जा रहे हैं सैटेलाइट अस्पताल और बस स्टेण्ड

शहर के प्रमुख चार राजमार्गों पर सरकार सैटेलाइट अस्पताल और बस स्टेंड का निर्माण कराएगी। इसके लिए चारों राजमार्गों पर जमीन का चिन्हिकरण किया जाएगा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जेडीए अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें जमीनों का प्रजेंटेशन दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

May 12, 2022

जयपुर शहर के इन 4 प्रमुख राजमार्गों पर बनने जा रहे हैं सैटेलाइट अस्पताल और बस स्टेण्ड

जयपुर शहर के इन 4 प्रमुख राजमार्गों पर बनने जा रहे हैं सैटेलाइट अस्पताल और बस स्टेण्ड

शहर के प्रमुख चार राजमार्गों पर सरकार सैटेलाइट अस्पताल और बस स्टेंड का निर्माण कराएगी। इसके लिए चारों राजमार्गों पर जमीन का चिन्हिकरण किया जाएगा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जेडीए अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें जमीनों का प्रजेंटेशन दिया गया।

बैठक में आगरा रोड पर कनोता से आगे और बस्सी से पहले ग्राम कानोता में 19,157.63 वर्गमीटर भूमि चिन्हित की गई। इसी प्रकार टोंक रोड पर जोन 14 में ग्राम शिवदासपुरा में रिंग रोड प्रोजेक्ट में आरक्षित भूमि आर-1 में 31794.65 वर्गमीटर एवं आर-2 क्षेत्रफल 37800 वर्गमीटर का चिन्हिकरण किया गया। साथ ही आरयूएचएस द्वारा वेलनेस सेन्टर के लिए 2 हैक्टेयर भूमि इसी भूमि में से चिन्हित की गई। अजमेर रोड पर जोन-11 के ग्राम बालमुकुन्दपुरा में आवासीय योजना में स्थित 9000 वर्गमीटर व 8584 वर्गमीटर के दो भूखंडों पर विचार-विमर्श किया गया। धारीवाल ने निर्देश दिए कि अजमेर रोड पर सैटेलाइट अस्पताल के लिए बगरू के आस-पास भूमि देखी जाए, जिससे अधिक से अधिक जनसंख्या लाभान्वित हो सकें। बैठक में जेडीसी रवि जैन, सचिव उज्जवल राठौड़, अतिरिक्त आयुक्त लैण्ड एवं बिल्डिंग परियेाजना आनन्दी लाल वैष्णव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

साइंस टेक सिटी में होगा निर्माण

धारीवाल ने दिल्ली रोड पर सैटेलाइट अस्पताल एवं बस स्टेण्ड के लिए जेडीए की जोन—13 अचरोल में अनुमोदित साइंस टेक सिटी योजना में संस्थानिक भूखण्ड की उपलब्धता देखने के निर्देश दिए। यदि यहां पर भूखण्ड उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में दिल्ली राजमार्ग से लगती हुई 200 फीट रोड पर गोल्फ रिसोर्ट के लिए चिन्हित भूमि में से भूमि का चिन्हिकरण किया जा सकता है।

Story Loader