29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की जनता ने तय किया, कांग्रेस सरकार को परमानेंट लीक और डिलीट करना है-पूनियां

राजधानी जयपुर के बीलवा में रविवार को ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान आयोजित सभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान में हिन्दुस्तान की सबसे ज्यादा 28 प्रतिशत बेरोजगारी और उस पर पेपर लीक का दंश।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 16, 2023

राजस्थान की जनता ने तय किया, कांग्रेस सरकार को परमानेंट लीक और डिलीट करना है— पूनियां

राजस्थान की जनता ने तय किया, कांग्रेस सरकार को परमानेंट लीक और डिलीट करना है— पूनियां

जयपुर। राजधानी जयपुर के बीलवा में रविवार को ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान आयोजित सभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान में हिन्दुस्तान की सबसे ज्यादा 28 प्रतिशत बेरोजगारी और उस पर पेपर लीक का दंश। यह राजस्थान के नौजवानों को सड़क पर आने के लिए उद्वेलित करता है।

उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के राज में जितने पेपर लीक हुए, जितनी परीक्षाएं कैंसिल हुई, इससे राजस्थान की जनता को यह तय कर लेना चाहिए की कांग्रेस पार्टी की सरकार को जनता की अदालत में परमानेंट लीक और डिलीट कर देना है। प्रदेश में 2 हजार नौजवानों ने आत्महत्या कर ली, किसी भी सभ्य लोक-कल्याणकारी सरकार में इतनी बड़ी संख्या में आत्महत्या यह समाज और सरकार के माथे पर कलंक है।

किसानों की जमीन नीलाम हो गई

पूनियां ने कहा कि आज राजस्थान का किसान किस हालात में है। इसी कांग्रेस सरकार का उत्तर है कि कर्जमाफी नहीं होने के कारण 19 हजार 422 किसानों की जमीनें नीलाम हो गई। इन्हीं कांग्रेस के लोगों के लोगों ने कहा था कि 10 दिन में कर्जा माफ करेंगे। मुझे ध्यान आता है कि राहुल गांधी जालोर की सभा में भाषण दे रहे थे कि जिन्होंने 10 दिन में कर्जामाफी की बात कही थी, 1500 दिन से अधिक हो गए लेकिन वादा पूरा नहीं किया।


यह भी पढ़ें:-Rajasthan Politics : 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान का आगाज, JP Nadda बोले - नवम्बर में इस सरकार को बाहर का दिखाएंगे रास्ता

कांग्रेस की उलटी गिनती शुरू

पूनियां ने कहा कि इतनी बुरी कानून व्यवस्था, इतनी बड़ी बेरोजगारी, ऐसी कर्जमाफी की ठगी और इतना भ्रष्टाचार मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी की उल्टी गिनती शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर कांग्रेस सरकार की सारी नाकामियों के खिलाफ ऐसा प्रचंड आंदोलन खड़ा करेगा कि अगस्त में जयपुर की सड़कों पर आंदोलनकारी नरमुंडों के सिर ही सिर दिखाई देने चाहिए

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग