
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल एक आरोपी रामवीर को आज कोर्ट में पेश किया गया। रामवीर पर शूटरों को जयपुर से भागने में मदद करने का आरोप है

गोगामेड़ी हत्याकांड के एक आरोपी शूटर नीतिन फौजी को पुलिस जयपुर लेकर आ गई है। आरोपी नीतिन फौजी को सोडाला थाने में रखा गया है।

सोडाला पुलिस थाने के बाहर हथियार बंद जवानों को तैनात किया गया है। थाना परिसर कड़ी सुरक्षा के दायरे में है।

पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी रामवीर को लेकर कोर्ट में पहुंची। जहां आरोपी रामवीर को कोर्ट में पेश किया गया

शूटरों का मददगार रामवीर कोर्ट में पेश, मिला 8 दिन का पीसी रिमांड, पुलिस कर रही पूछताछ