महाराष्ट्र की अमरावती सांसद नवनीत कौर राणा शुक्रवार को जयपुर आई। जयपुर में एक कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा ने कहा कि दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला दुखद है।
जयपुर। महाराष्ट्र की अमरावती सांसद नवनीत कौर राणा शुक्रवार को जयपुर आई। जयपुर में एक कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा ने कहा कि दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड का मामला दुखद है। मुंबई से चलकर दिल्ली तक पहुंचे और लवजिहाद की ऐसी घटना को अंजाम दिया। ऐसे दरिंदों पर खून खोल उठता है। उन्होंने कहा कि वह पार्लियामेंट में मांग करेगी कि आफताब जैसे दरिंदों को बीच सड़क पर सजा दी जाएं। ताकी कोई दूसरा श्रद्धा जैसा मामला सामने नहीं आए। बीच सड़क पर ऐसे दरिंदों को सजा मिलेगी, तब हीं ऐसा काम करने पहले दरिंदे कई बार सोचेंगे।
सांसद राणा ने निजी कॉलेज के कार्यक्रम में छात्राओं से कहा कि युवतियों को अंडर लाइन क्रॉस नहीं करना चाहिए। मां—बाप से बढ़कर कोई नहीं है। इसलिए हमेशा अपने माता पिता की बात मानो। चार दिन के प्यार के चक्कर में माता पिता को नहीं भूलना चाहिए। जिनकी औकात साईकिल की नहीं है, उनके साथ मत जाओ।
सांसद नवनीत कौर राणा ने निजी कॉलेज में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहो। पांच साल मेहनत करके कैरियर बनाओ और 40 साल मौज करो। या फिर पांच साल मौज करो और जिंदगी के 50 साल कष्ट में बिताओ। चयन आपको करना है कि आप क्या करना चाहते हो।