सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है। जहां पर किसी की किस्मत बदल सकती है। खासकर कलाकारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। बॉलीवुड फिल्म निर्माता और गायक दीपांशु गोगिया की किस्मत सोशल मीडिया ने ही बदली है। वह कहते हैं कि सोशल मीडिया की वजह से हर कोई रील, यूट्यूब वीडियो, शॉर्ट्स आदि के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। दीपांशु गोगिया नेहा कक्कड़, अरिजीत सिंह, दर्शन रावल से प्रेरणा लेकर अपने गानों को हिट कर रहे हैं। सोनू निगम द्वारा गाये गए गाने इन्हे प्रभावित करता है।
सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है। जहां पर किसी की किस्मत बदल सकती है। खासकर कलाकारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। बॉलीवुड फिल्म निर्माता और गायक दीपांशु गोगिया की किस्मत सोशल मीडिया ने ही बदली है। वह कहते हैं कि सोशल मीडिया की वजह से हर कोई रील, यूट्यूब वीडियो, शॉर्ट्स आदि के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है। दीपांशु गोगिया नेहा कक्कड़, अरिजीत सिंह, दर्शन रावल से प्रेरणा लेकर अपने गानों को हिट कर रहे हैं। सोनू निगम द्वारा गाये गए गाने इन्हे प्रभावित करता है।
गोगिया का जीवन शुरू में संघर्षरत रहा है, जब वे मुंबई आए, तो उन्होंने 1 से 2 साल तक एक फ्रीलांसर के रूप में काम किया। इसके बादएक वीडियो प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की जो लोकप्रिय भी हुई। एक उद्यमी के रूप में अपने करियर के साथ उन्होंने गायन में अपना करियर शुरू किया। गाने का जुनून बनाये रखा और उनकी सुरीली आवाज ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बना लिया है 'सपने ' उनका पहला गीत मई 2022 के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया गया था। जिसे दर्शकों से वास्तव में अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
इनका "तेरी मेरी यारी" जल्द ही रिलीज होने जा रही है। दीपांशु की माने तो 90 के दशक के गानों और आधुनिक धुनों का मिश्रण बहुत जरूरी है। सोशल मीडिया ही है जो किसी भी मेहनती को सफलता दिला सकती है। इसका बड़ा कारण है कि मेहनत और लग्न से कामयाबी और अपनी बातों को आसानी से लोगों तक पहुंचाया जा सकता है।