देश के वामपंथी आंदोलन के प्रमुख स्तम्भ.लोकसभा के पूर्व स्पीकर.10 बार के सांसद और प्रखर वक्ता सोमनाथ चटर्जी का आज कोलकाता में निधन हो गया. गम्भीर रूप से बीमार होने से पहले तक राजनीति में भले ही उनकी सक्रियता नहीं रही हो, लेकिन स्वाध्याय से वे निरंतर जुड़े रहे. चटर्जी के निधन से कम्यूनिस्टों में शोक की लहर है .लगभग चार दशक तक देश की राजनीति में छाए रहे सोमनाथ चटर्जी ने इसी दौरान अपना अंतिम इंटरव्यू राजस्थान पत्रिका को दिया था.इसमें उन्होंने आगामी आमचुनाव से लेकर देश की मौजूदा राजनीतिक स्थितियों को लेकर अहम टिप्पणियां की थी.आइए आपको दिखाते हैं पत्रिका संवाददाता मनोज कुमार सिंह के साथ सोमनाथ चटर्जी की बातचीत के प्रमुख अंश