scriptदुकान बनाने के लिए हटा दी मंदिर की मूर्ति | Statue of temple removed for making shop | Patrika News
जयपुर

दुकान बनाने के लिए हटा दी मंदिर की मूर्ति

मूर्तियां हटााने को लेकर रोष,मूर्ति हटाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुरJun 17, 2018 / 01:02 pm

HIMANSHU SHARMA

North indians feared in tamilnadu

North indians feared in tamilnadu

जयपुर
जोबनेर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव हिंगोनिया में 13 दिन पहले एक मंदिर से मूर्तियां हटाकर दूसरी जगह रखने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है तथा मंदिर से मूर्तियां हटाने की मंशा का पर्दाफाश किया है। जिसमें पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिताजी के नाम की जमीन में 15-20 वर्ष पहले पिताजी दीपचंद की सहमति से गांव वालों ने मंदिर का निर्माण करवाया था। जमीन मौके पर होने से मंदिर को हटाकर दुकाने बनाने विचार आया। मंदिर को हटाने के लिए स्वयं ने साजिश रची और पांच जून की रात में मंदिर में रखी भगवान की दो मूर्तियों को हटाकर आम रास्ते में रखकर फरार हो गया। आरोपी ने बताया कि जमीन पर दुकान बनाकर काम करना चाहता था।
आपको बता दे कि ग्राम हिंगोनिया के रैगर मोहल्ले में मंदिर से मूर्ति हटाने के बाद लोगों में असंतोष फैल गया था। गिरफ्तार व्यक्ति ग्राम हिंगोनिया निवासी सुमेर रैगर ने मूर्तियों को हटाने के पीछे जमीन पर दुकान बनाने की बात कही। मूर्तियों को मंदिर से हटाकर आम रास्ते में रखने की हुई घटना के बाद मामले की नजाकत को देखते हुए उनके नेतृत्व में हैड कांस्टेबल हंसाराम, बनवारीलाल व भागचंद की टीम गठित कर इस मामले में जांच पड़ताल की गई। मंदिर से मूर्तियां हटाने के बाद से आरोपी फरार था। जांच में आरोपी की पहचाने के बाद शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम डूंगरी में तेजाजी मंदिर के पास से सुमेर सिंह (20) को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि कि 4 जून को रात्रि में ग्राम हिंगोनिया में मंदिर से मूर्तियां हटाने के बाद उपजे असंतोष को देखते हुए उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और जायजा लिया था। लोगों में मूर्तियां हटााने को लेकर रोष बना हुआ था। पुलिस ने 13 दिन में मामले की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Home / Jaipur / दुकान बनाने के लिए हटा दी मंदिर की मूर्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो