scriptकोरोना संक्रमण के बीच जयपुर में अपार्टमेंट से कूदे पिता—पुत्र, मौत | Suicide case in Jaipur | Patrika News
जयपुर

कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर में अपार्टमेंट से कूदे पिता—पुत्र, मौत

Covid-19 update in Rajasthan

जयपुरApr 01, 2020 / 12:49 pm

JAYANT SHARMA

meerut

कोरोना

जयपुर
प्रताप नगर थाना इलाके में आज सवेरे उस समय हंगामा मच गया जब एक अपार्टमेंट की छत से पिता और पुत्र ने छलांग लगा दी। दोनो तेजी से सड़क पर गिरे और दोनो के सिर से खून बहने लगा। जब तक मदद मिल पाती तब तक पुत्र की मौत हो गई थी। बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी बना समय गवांए वहां आ पहुंची। जांच कर रही प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना सवेरे की है। राधिका अपार्टमेंट की छत से दोनो ने छलांग लगाई है। बेटे की मौत के बाद पिता भी किसी भी तरह का बयान देने की हालत में नहीं हैं। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने यह पुष्टि की है कि कोविड—19 से इस हादसे का कोई ताल्लुक नहीं हैं। पुलिस ने बताया कि छत से कूदने वाले रमेश चंद्र गुप्ता की हालत गंभीर बनी हुइ है। उनका दिमागी संतुलन सही नहीं है और वे फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को वे अपने रिश्तेदारों से मिलकर लौटे थे। आज सवेरे उन्होनें ये कदम उठाया। उनके परिजनों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। अपार्टमेंट से उन्होनें बेटे रौनक गुप्ता के साथ छलांग लगा दी।
अपार्टमेंट में रह रहे थे काफी समय से
प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि रमेश चंद्र गुप्ता अपने परिवार के साथ काफी समय से इस अपार्टमेंट में रह रहे थे। अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों और आसपास रहने वाले लोगों से उनकी लगातार बातचीत होती थीं। इस बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था कि परिवार में कुछ सही नहीं चल रहा। मंगलवार को भी रमेश गुप्ता अपने रिश्तेदारों से मिले थे और उसके बाद तनाव में बताए जा रहे थे। आज सवेरे उन्होनें बेटे के साथ छलांग लगा दी। दोनो के खून से सने शरीर लोगों ने देखे तो क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर दौड़ आए। बाद में पुलिस ने सभी को वहां से हटाया और दोनो को अस्पताल ले गई।

Home / Jaipur / कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर में अपार्टमेंट से कूदे पिता—पुत्र, मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो