scriptसूर्य करेंगे अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश, यह पड़ेगा प्रभाव | sun transit in aries meen malmas meen malmas will end | Patrika News
जयपुर

सूर्य करेंगे अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश, यह पड़ेगा प्रभाव

sun transit in aries : सूर्यदेव आज करेंगे अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश, बढ़ेगा गरमी का प्रकोप – मीन मलमास समाप्त, फिर भी नहीं होंगे मांगलिक कार्य जयपुर। आकाशीय सत्ता के सेनापति सूर्यदेव वैशाख कृष्ण षष्ठी सोमवार को रात 8.23 बजे मीन राशि छोड़कर अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही एक माह से चल रहा मीन मलमास समाप्त हो जाएगा और एक माह से मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी। हालांकि शास्त्रों के अनुसार मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे, लेकिन देशभर में लॉकडाउन रहने के चलते मांगलिक आयोजन नहीं

जयपुरApr 13, 2020 / 10:28 pm

Devendra Singh

14 अप्रैल को मीन से मेष राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, इस दिन तक खत्म होगा कोरोना का कहर

14 अप्रैल को मीन से मेष राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, इस दिन तक खत्म होगा कोरोना का कहर

जयपुर। आकाशीय सत्ता के सेनापति सूर्यदेव (sun ) वैशाख कृष्ण षष्ठी सोमवार को रात 8.23 बजे मीन राशि छोड़कर अपनी उच्च राशि मेष ( aries ) में प्रवेश गए है। इसके साथ ही एक माह से चल रहा मीन मलमास ( meenmal mas ) समाप्त हो गया है। इसके साथ ही एक माह से मांगलिक कार्यों पर लगी रोक भी हट जाएगी। हालांकि शास्त्रों के अनुसार मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे, लेकिन देशभर में लॉकडाउन रहने के चलते मांगलिक आयोजन नहीं हो सकेंगे। यह पहला अवसर होगा जब मीन मलमास समाप्त होने के बाद मुहूर्त होने पर भी मांगलिक कार्य संपन्न नहीं हो सकेंगे।
इष्टदेव की करें आराधना
इससे आरोग्यवृद्धि के साथ सुख और वैभव में वृद्धि का संचार होगा। ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बदलाव से सूर्य ज्यादा प्रभावशाली रहेंगे। सूर्य के मेष राशि में आने से गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। चार मई तक मंंगल शनि का योग मकर राशि में होने से यह राशि परिवर्तन इसको कम करने में बेहतर होगा। वहीं देश के वर्तमान हालात भी सूर्यदेव के राशि परिर्वन से बेहतर होंगे। ज्योतिषाचार्य पं. सुरेश शास्त्री के अनुसार मेष राशि में सूर्य उच्च के होंगे। सूर्य के उच्च राशिस्थ होने से भारत अंतरराष्ट्रीय जगत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत का मान-सम्मान बढ़ेगा, वहीं वर्तमान में व्याप्त वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से निपटने में भी सूर्य का यह राशि परिवर्तन अत्यंत सहायक होगा। इसके साथ ही सूर्य 12 राशियों पर भी अपना शुभ-अशुभ प्रभाव डालेगा। संकट के इस दौर में लोग घर रहकर आत्मबल को बढ़ाने के लिए इष्ट की आराधना करें यही बेहतर है। आज रात 8.23 बजे से मेष संक्रांति भी है, ऐसे में लोगों को घर पर ही रहकर जप-तप और ध्यान करना चाहिए।
ये है शादी के शुभ मुहूर्त

अप्रैल-16, 17, 20,26, 27 तारीख।
मई-1, 2, 4, 5, 6, 13, 14 17, 18, 19, 24, 29 तारीख।
जून-13, 15, 16, 17, 29, 30 व एक जुलाई।

Home / Jaipur / सूर्य करेंगे अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश, यह पड़ेगा प्रभाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो