30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushila Meena: अब एकेडमी में क्रिकेट के गुर सीखेंगी सुशीला मीणा, RCA ने लिया गोद; खेलमंत्री को की बॉलिंग, उड़ाया विकेट

Sushila Meena Bowler: वायरल क्रिकेट गर्ल सुशीला मीणा को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने गोद लिया है। पढ़ाई, रहने आदि का खर्च उठाएगा और बालिका के क्रिकेट कौशल को निखारने पर भी काम करेगा।

2 min read
Google source verification
sushila meena cricketer pratapgarh rajasthan Adopted by Rajasthan Cricket Association(RCA)

जयपुर। राजस्थान की वायरल क्रिकेट गर्ल सुशीला मीणा को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) ने गोद लिया है। रविवार 5 जनवरी को आरसीए की ओर से इस प्रतिभाशाली बालिका को सम्मानित किया गया और उसे गोद लेने की घोषणा की गई। इस अवसर पर राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आरसीए के अनुसार वह सुशीला मीणा की आगे की पढ़ाई, रहने आदि का खर्च उठाएगा और बालिका के क्रिकेट कौशल को निखारने पर भी काम करेगा।

जहीर खान से मिलता है सुशीला का बॉलिंग एक्शन

आपको बता दें कि सुशीला मीणा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के रामेर तालाब गांव की रहने वाली हैं और उनकी उम्र महज 12 साल है। उनकी गेंदबाजी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इसकी तारीफ की थी। फिर क्या, सुशीला मीणा की गेंदबाजी देशभर में चर्चा का विषय बन गई।

खास बात यह है कि सुशीला का बॉलिंग एक्शन बिल्कुल भारत के स्टार बॉलर जहीर खान जैसा है। सुशीला की प्रतिभा की देशभर में लोगों ने सराहना की है। सुशीला के माता-पिता मजदूरी करते हैं, लेकिन उनकी 12 साल की बेटी ने अपनी प्रतिभा से परिवार, गांव और राज्य का नाम रोशन किया है।

मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को की गेंदबाजी

सुशीला मीणा ने मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को गेंदबाजी की। इस दौरान उन्हें शॉट खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद सुशीला ने बैटिंग भी की। इस दौरान वह शॉट खेलती नजर आई। लड़की की ऐसी प्रतिभा को देखकर अकादमी स्टाफ ने भी उसकी तारीफ की है।

9 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही सुशीला

सुशीला ने बताया कि वह 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है। उन्होंने बताया कि वह अभी पांचवीं कक्षा में पढ़ रही हैं। स्कूल के बच्चों को क्रिकेट खेलते देख उनके मन में भी क्रिकेट खेलने की इच्छा जागी। तब से लेकर अब तक वह तीन साल से क्रिकेट खेल रही हैं। अब जब लोग उनके खेल की तारीफ करते हैं तो उन्हें अच्छा लगता है। अब उनका लक्ष्य भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना है।

यह भी पढ़ें : जहीर जैसे एक्‍शन वाली बॉलर सुशीला मीणा को एकेडमी से जोड़ेगा से राजस्थान रॉयल्स

Story Loader