
renewable energy : लोहारकी में 150 मेगावाट की सोलर पीवी परियोजना,renewable energy : लोहारकी में 150 मेगावाट की सोलर पीवी परियोजना
लोहारकी में 150 मेगावाट की सोलर पीवी परियोजना
टाटा पावर रिन्यूएबल्स का अहम प्रॉजेक्ट
जयपुर। टाटा पावर की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने राजस्थान के लोहारकी गांव में 150 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शुरू करने की घोषणा की है।
टीपीआरईएल ने 756 एकड़ जमीन पर फैली इस परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया है। संयंत्र से सालाना 350 मिलियन से अधिक इकाइयों का उत्पादन होने की उम्मीद है। इस परियोजना में लगभग 6,56,700 मॉड्यूल का उपयोग किया गया था और स्थापना से हर साल 3.34 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आने की उम्मीद है। स्थापना के सुचारू प्रसंस्करण के लिए परियोजना में 48 इनवर्टर, 720 किमी डीसी केबल और 550 जनशक्ति का उपयोग किया गया है। टीपीआरईएल और टीपीसी-डी के बीच बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए गए। 150 मेगावाट के इस अतिरिक्त के साथ, टाटा पावर की कुल नवीकरणीय स्थापित क्षमता 2015 मेगावाट सौर और 932 मेगावाट पवन के साथ 2947 मेगावाट हो जाएगी। इसके कार्यान्वयन के तहत अन्य 1084 मेगावाट नवीकरणीय परियोजनाएं हैं।
Published on:
24 Aug 2021 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
