जयपुर। सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और कार्मिकों पर नकेल कसने की सरकार ने तैयारी कर ली है। यदि अब शिक्षकों और कार्मिकों ने समय से पहले स्कूल छोड़ा या देर से स्कूल पहुंचे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी धौलपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। ये आदेश सभी संस्था प्रधान, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं, जिन्हें अपने क्षेत्र के स्कूलों की मॉनिटरिंग करनी है।
सरकारी स्कूलों में कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्वित करने के लिए धौलपुर जिला कलक्टर ने जिला निष्पादक समिति की बैठक में निर्णय लिया कि अब कार्मिकों को समय पर स्कूल आना होगा। उनके इस निर्णय को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी माना है। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार ने भी इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
अब ये होगा
विद्यालय समय से 15 मिनट के अंदर अपने विद्यालय व पीईईओ परिक्षेत्र के समस्त विद्यालयों के कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर को व्हाट्सएप पर भेजना होगा। यह सूचना संबंधित ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को भेजनी होगी। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुबह 9 बजे तक ब्लॉक की पूरी सूचना जिला कार्यालय रमसा की मेल आईडी पर भेजेंगे।
सीसीए 17 की कार्रवाई होगी प्रस्तावित
कार्मिक के माह में तीन बार देरी से आने पर सीसीए 17 की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। समय पर सूचना नहीं भेजी तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।