scriptकश्मीर में आतंकी हमलाः जयपुर में मच रहा कोहराम, जिस कारोबारी को गोली मारी उसके पिता बोले…मोदी जी ने कहा था हमले नहीं होंगे… फिर ये सब | Terrorist attack in Kashmir: Chaos in Jaipur, father of the businessman who was shot said... Modi ji had said there will be no attacks... then all this | Patrika News
जयपुर

कश्मीर में आतंकी हमलाः जयपुर में मच रहा कोहराम, जिस कारोबारी को गोली मारी उसके पिता बोले…मोदी जी ने कहा था हमले नहीं होंगे… फिर ये सब

Jaipur News: मां और परिवार की अन्य महिलाओं के आसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

जयपुरMay 19, 2024 / 11:14 am

JAYANT SHARMA

सन्नी के पिता असलम और मां मजीदन के आंसू नहीं थम रहे हैं

सन्नी की मां बोली…. काश में बच्चों को रोक लेती… उसने मुझे भी चलने को कहा था…..

जयपुर के पठान चौक में सन्नी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सभी रिश्तेदार सन्नी और परवेज के घर मौजूद हैं। सन्नी की मां ने कहा कि बच्चे कई दिनों से तैयारी कर रहे थे घूमने जाने के लिए….। सन्नी तो मेरे भी पीछे पड़ा था कि अम्मी चलो आपको भी ले चलते हैं। मैने कहा था कि बेटा आप जा आओ, बड़ा भाई जा रहा है…. सब अच्छे से घुमकर आना…..। वे बोलीं…. काश मैं बच्चों को रोक लेती…। उनके भी छोटे छोटे बच्चे हैं, कैसे हो गया ये सब……। मां और परिवार की अन्य महिलाओं के आसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

पिता बोले….. मोदी जी ने कहा था हमले नहीं होंगे… लेकिन ये सब क्या है…..

सन्नी तबरेज के पिता असलम ने कहा कि मोदी जी कहते हैं अब हमले नहीं होंगे…… तो ये सब क्या है। आंसू थामते हुए असलम ने कहा कि हमारा परिवार बर्बाद हो गया। बेटे की हालत गंभीर है। चौबीस घंटे क्रिटिकल है। वे लोग सिर्फ घूमने के लिए ही तो गए थे। ऐसा किसी के साथ ना हो। असलम ने कहा कि हम भी जम्मू जाने की तैयारी कर रहे हैं, बेटे को साथ लाएंगे। फिर राजस्थान या दिल्ली….. कहीं भी उसका इलाज कराना पड़ जाए, हम कराएंगे….।

दो मिनट और गुजर जाते तो शायद बच्चे बच जाते हमारे…..

परिवार के एक सदस्य ने कहा कि सूचना ये मिली है जब सन्नी, फराह और परिवार के अन्य सदस्य रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद अपनी बस में वापस चढ़ रहे थे तो इस दौरान उपर फायर किए गए। अगर दो या तीन मिनट और बीत जाते तो शायद इस हमले की चपेट में हमारे बच्चे नहीं आते, वे बच जाते। लेकिन अब जम्मू कश्मीर से लेकर जयपुर तक हंगामा मचा हुआ है। परिवार के सदस्य यही चाह रहे हैं कि जल्द से जल्द जम्मू से सभी लोग वापस लौट आएं।

मां बोली…. आतंकवादी हिंदू – मुस्लिम कुछ नहींं देखते. अब बस बच्चे जयपुर आ जाएं हमारे

सन्नी तबरेज का सबसे छोटा भाई अपने माता – पिता की देखभाल और पिता के व्यापार में हाथ बटाने के कारण जम्मू कश्मीर नहीं गया था। दोनो भाईयों ने छोटे को भी साथ चलने के लिए कहा था। उधर सन्नी की पत्नी फराह की मां और परिवार के अन्य लोग भी सन्नी के घर मौजूद हैं। मां ने कहा कि….. आतंकवाद हिंदु या मुस्लिम….. कुछ नहीं देखता। हमारे बच्चे बस वापस जयपुर आ जाएं, हमें और कुछ नहीं चाहिए….।

Hindi News/ Jaipur / कश्मीर में आतंकी हमलाः जयपुर में मच रहा कोहराम, जिस कारोबारी को गोली मारी उसके पिता बोले…मोदी जी ने कहा था हमले नहीं होंगे… फिर ये सब

ट्रेंडिंग वीडियो