
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने रविवार को राहगीरों से पर्स, मोबाइल लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से लूटे हुए मोबाइल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
डीसीपी (पूर्व) कावेन्द्र सागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद साहिल उर्फ सलार रामपुरा फाटक के पास मुहाना का रहने वाला हैं। डीसीपी ने बताया कि 7 जून को महावीर नगर दादाबाड़ी सांगानेर निवासी रवि रंजन कुमार ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह काम करके घर लौट रहा था। तभी सांगानेर कच्ची बस्ती के पास बाइक पर तीन बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल, चांदी की चेन, दो चांदी की अंगूठी और पर्स छीन ले गए। एसीपी (सांगानेर) विनोद शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रात के समय बाइक पर घूमते है और सुनसान जगह चिन्हित करके पैदल चलने वाले राहगीरों से मोबाइल और पर्स लूट कर भाग जाते है।
Updated on:
09 Jun 2024 10:23 pm
Published on:
09 Jun 2024 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
