30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रेल से बढ़ जाएगा महंगाई का बोझ… ज्वैलरी, खिलौने, सिगरेट और कारे होंगी महंगी

महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी का बोझ अप्रेल से बढ़ने वाला है। जरूरत की कई ऐसी वस्तुएं है, जिनके दाम बढ़ जाएंगे।

2 min read
Google source verification
अप्रेल से बढ़ जाएगा महंगाई का बोझ, ज्वैलरी, खिलौने, सिगरेट और वाहन महंगे

अप्रेल से बढ़ जाएगा महंगाई का बोझ, ज्वैलरी, खिलौने, सिगरेट और वाहन महंगे

New Rules From 1st April 2023: महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी का बोझ अप्रेल से बढ़ने वाला है। जरूरत की कई ऐसी वस्तुएं है, जिनके दाम बढ़ जाएंगे। इसका सीधा असर आपकी की जेब पर पड़ेगा। चांदी, नकली ज्वैलरी, गोल्ड बार, इलेक्ट्रिक किचन चिमनी, आयतित खिलौने, कंपाउंडेड रबर, साइकिल, सिगरेट और आयतित इलेक्ट्रॉनिक वाहन महंगे हो जाएंगे। आपको बता दें कि बजट में सिगरेट पर टैक्स को बढ़ाकर 16 प्रतिशत कर दिया है। सोने से बनी ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है। कंपाउंडेड रबर पर इंपोर्ट ड्यूटी को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। पूरी तरह से आयतित लक्जरी कार्स एवं इलेक्ट्रिक वाहनों पर कस्टम ड्यूटी को 60 से 70 प्रतिशत कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर! सोना फिर 61 हजार पार, शादियों के सीजन में लोगों की बढ़ी मुश्किलें

इन चीजों के घट जाएंगे दाम

हालांकि, सरकार ने कुछ वस्तुओं पर इंपोर्ट ड्यूटी और कस्टम ड्यूटी को भी कम किया है। इसमें मोबाइल फोन, टेलीविजन, लिथियम-आयन बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक वाहन, कैमरा लेंस और घरेलू निर्मित खिलौने सस्ते हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बदलेगा मौसम, मार्च में यह छठा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

अप्रेल से तीन सबसे बड़े बदलाव...

1. नई कर व्यवस्था, राहत का नियम

सरकार ने नई कर व्यवस्था अपनाने वाले इनकम टैक्स पेयर्स को थोड़ी राहत दी है। सरकार ने सात लाख रुपए की टैक्स फ्री इनकम से कुछ ज्यादा इनकम करने वाले लोगों को केवल सिर्फ एक्स्ट्रा इनकम पर ही टैक्स का भुगतान करना होगा।

2. हॉलमार्क के बिना नहीं बिकेगा सोना
31 मार्च के बाद चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन वाले आभूषणों की बिक्री नहीं की जा सकेगी। नए नियम के तहत अप्रेल से सिर्फ छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही मान्य होंगे। इसके बिना सोना और सोने के आभूषण नहीं बिकेंगे।

3. ज्यादा प्रीमियम, ज्यादा टैक्स
सालाना पांच लाख रुपए से अधिक प्रीमियम वाली बीमा स्कीम से होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा। इससे आपकी जेब पर ज्यादा भार आएगा। यानी अगर एनुअल प्रीमियम 5 लाख से ज्यादा होता है तो उस इनकम पर टैक्स लगेगा।