श्याम नगर थाना पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस ने उनके पास से वारदात के समय काम में ली गई स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज हैं।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद अली और रेशमा बानो गंगा विहार कॉलोनी सुशीलपुरा द्रव्यती नदरी के पास के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी भरतलाल मीणा, एसीपी भोपाल सिंह भाटी, एसआई सुनील कुमार गोदारा, कांस्टेबल अजयपाल, पवन कुमार सहित अन्य की टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने वाले दंपती मोहम्मद अली और रेशमा बानो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया हैं।
गांजा बेचने की थी तैयारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी गांजा बेचने की तैयारी में थे। इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से गांजा बेचकर आए पैसे 23 हजार 040 रुपए भी जब्त कर लिए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह गांजा कहां से लेकर आते थे और कितने रुपए में लाकर यहां सप्लाई करते थे। पुलिस उनके नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है।