29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेतान पॉलिटे​क्निक कॉलेज में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश का सपना अधूरा रहेगा

चार ब्रांच के साथ शुरू होना था, अब इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पर ही प्रश्न चिन्ह

less than 1 minute read
Google source verification
photo1686984642.jpeg

जयपुर। सरकार का जयपुर में इस सत्र सरकारी इंजीनिरिंग कॉलेज शुरू करने का दावा खोखला साबित होता नजर आ रहा है। आधी-अधूरी तैयारियों के कारण इस सत्र प्रवेश पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। तकनीकी शिक्षा विभाग चार ब्रांच के साथ प्रथम वर्ष मेंं प्रवेश की तैयारी कर रहा था। लेकिन एआईसीटीई और विश्वविद्यालय से मान्यता अभी तक नहीं मिली है। इसके चलते जयपुर का पहले इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेेने का छात्रों का सपना ही रहेगा। दरअसल, कॉलेज को खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू किया जा रहा है। कॉलेज का न भवन बना है न ही संसाधन जुटाए हैं।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
इन चार ब्रांच में होने हैं प्रवेश
कॉलेज में प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) के जरिए प्रवेश होने हैं। प्रथम वर्ष में कंप्यूटर साइंस, बायोमेडिकल, सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्रांच में विद्यार्थियों को प्रवेश की तैयारी की जा रही है।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

डिम्ड यूनिवर्सिटी का सपना था, कॉलेज तक शुरू नहीं करा पाए
पहले इंजीनियरिंग कॉलेज को सरकार डिम्ड यूनिवर्सिटी की तर्ज पर शुरू करने का सरकार सपना देख रही थी। तकनीकी शिक्षा विभाग ने पंजाब और महाराष्ट्र के कॉलेजों का अध्ययन कराया। इसमें पीएचडी तक कराने पर विचार किया गया। लेकिन विभाग की धीमी चाल कॉलेज तक शुरू नहीं कर पाई।

यह है गणित
-78 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं राजस्थान में
- 28 हजार सीटें हैं कॉलेजों में
- 12 हजार स्क्वायरमीटर में बनेगा कॉजेज
- 15 हजार से अधिक सीटें रहती हैं खाली

पूरे प्रयास है कि इस सत्र से इंजीनियरिंंग कॉलेज शुरू कर दें। इसे खेतान पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू करेंगे।
संबद्धता को लेकर एप्लीकेशन लगाई है। उम्मीद है जल्द मिल जाएगी।
मनीष गुप्ता, संयुक्त सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग