
नागौर जिले के लाडनूं में अवैध संबंधों में बाधक बन रहे 11 साल के बच्चे को घर से रेलवे ट्रेक ले जाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया। लाडनूं एवं खूनखुना थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 11 साल के बच्चे को अगवा कर हत्या करने के मामले में आरोपी सीताराम उर्फ सुरेश पुत्र मदन लाल मेघवाल निवासी छोटी खाटू को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के बच्चे की मां से पिछले एक साल से अवैध संबंध चल रहे थे।
अवैध संबंधों में बन रहा था बाधक
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अवैध संबंधों में बाधक बन रहे बच्चे को आरोपी मोबाइल दिलाने का बहाना बना रेलवे ट्रैक पर ले गया और वही बच्चे की हत्या कर फरार हो गया।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मंगलवार को गांव तीतरी निवासी चांद सिंह ने राजकीय चिकित्सालय खाटू बड़ी में थाना लाडनू पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार को उसके भाई राजू सिंह का 11 वर्षीय बेटा नवदीप सिंह को सीताराम मेघवाल लेकर गया था। नवदीप की लाश छोटी खाटू से बाडबरा रेलवे लाइन पर मिली है। हमें शक है कि सीताराम ने ही बच्चे की हत्या की है रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी की बात सुनकर हैरान रह गई पुलिस
11 साल के बच्चे की हत्या गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा व सीओ गोमाराम के सुपरविजन एवं थानाधिकारी लाडनूं सुरेंद्र सिंह व थानाधिकारी खुनखुना बनवारी लाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। आरोपी सीताराम उर्फ सुरेश को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के 11 साल के बच्चे की मां के साथ पिछले 1 साल से अवैध संबंध थे। इन सम्बन्धों में बाधा बन रहे बच्चे को रास्ते से हटाने के लिए आरोपी योजनाबद्ध तरीके से उसके घर से मोबाइल दिलाने का लालच देकर अगवा कर ले गया और छोटी खाटू रेलवे ट्रैक पर ले जा कर हत्या कर दी।
Published on:
08 Nov 2022 09:49 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
