29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साझी विरासत’ का जज्बा, सरहदों से आगे निकल गले मिलीं ‘मुस्कुराहटें’

शिल्पग्राम में ‘युवा पावणे’ ने जानी हमारी सांस्कृतिक विरासत

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Aug 27, 2023

msg-664501625-19193.jpg

जयपुर. स्टेज पर गीत गाते, मंच के सामने गानों की धुन पर दोस्तों संग थिरकते, हंसते-मुस्कुराते देश-दुनिया से आए युवाओं ने जब एक साथ कदम से कदम मिलाए, तो अपनी विरासत को साझा करने का जज्बा सभी के चेहरे पर नजर आया। जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में शनिवार को आइसेक की ओर से ‘ग्लोबल विलेज फेस्ट’ का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से अपने देश की खुश्बू और संस्कृति को समेटे जापान, मिस्र, तुर्की, मोरक्को, जर्मनी जैसे देशों के युवाओं ने पिंकसिटी की मेहमान नवाजी के बीच तैयारी शुरू की। दोपहर की धूप और उमस के बावजूद, लाइव बैंड की परफॉर्मेंस, बीट बॉक्सिंग और सिंगिंग टैलेंट के बीच युवाओं ने थिरकना और गुनगुनाना जारी रखा। शाम होते-होते जेकेके में युवा जोश से लबरेज हूटिंग और म्यूजिक फेस्ट का रंग हर सिम्त छाया हुआ नजर आ रहा था।

शिल्पग्राम में अलग-अलग देशों से आए युवा प्रतिनिधियों ने अपने कल्चर और हेरिटेज को दिखाती स्टॉल्स सजाई थीं। इन्हें देखकर फेस्ट के ‘ग्लोबल विलेज’ की थीम परफेक्ट लग रही थी। युवाओं के जोश और कल्पनाओं से उपजे इस ग्लोबल फेस्ट में शाम को अैलेंट हंट और फैशन शो का भी आयोजन हुआ।

अलग-अलग देशों से आए युवा प्रतिनिधियों ने अपने देश के कल्चर को रिप्रेजेंट करते परिधान, मेकअप, गहने और प्रोप्स के साथ रैम्प वॉक किया। मिस्र, तुर्की, मोरक्को, जापान और जर्मनी से आए युवाओं ने अपने देश के व्यंजनों, फैशन और गीत-संगीत के जरिये संदेश दिया कि एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए पहले एक-दूसरे को समझना जरूरी है। नाटक और क्लासिकल डांस की प्रस्तुति ने सभी युवा विदेशी पावणों को भी ‘वाओ’ कहने पर विवश कर दिया।

वैश्विक चुनौतियों पर किया मंथन

फेस्ट में दिनभर युवा चेंजमेकर्स की लीडरशिप में वैश्विक चुनौतियों और समाधानों को लेकर विचारोत्तेजक चर्चाएं, वर्कशॉप, पैनल डिस्कशन और सेमिनार आयोजित हुए। फेस्ट ने युवाओं को समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रेरित किया। आइसेक के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि फेस्ट मतभेदों को स्वीकार कर शांतिपूर्ण और परस्पर जुड़े हुए विश्व के निर्माण का साझा प्रयास है।

Story Loader