जयपुर। भरतपुर के जवाहर नगर स्थित एक जिम के बाहर लाला पहलवान पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को बीती देर रात हरियाणा से दबोच लिया। बताया जा रहा है कि हरियाणा से भरतपुर बदमाशों को लाते समय पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड भी हुई। शनिवार रात करीब 1 बजे गुनसारा के पास बदमाशों ने शौच के लिए पुलिस की गाड़ी रुकवाई थी। इसी दौरान पुलिसकर्मियों से हथियार छीन बदमाशों ने फायरिंग का प्रयास किया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें चारों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। हिस्ट्रीशीटर विनोद पथैना और उसके एक साथी को जयपुर रेफर किया गया है। जबकि दो बदमाशों का भरतपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुठभेड़ के दौरान कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।
दो दिनों में 20 स्थानों पर दबिश
23 फरवरी की सुबह गजेंद्र सिंह उर्फ लाला पहलवान पर जिम से निकलते समय बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग की थी। लाला पहलवान की ओर से चंदू देशवाल को नामजद करने के बाद चंदू के तार विनोद पथैना गैंग से जुड़े होने की बात सामने आई थी। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। चंदू देशवाल काफी समय से विनोद पथैना से जुड़ा हुआ है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले गुडग़ांव के मानेसर में तैनात एनएसजी कमांडो अजीत सिंह फौजदार पर फायरिंग करने के मामले में भी विनोद पथैना गैंग का नाम सामने आया था।
युवती का भी नहीं उल्लेख
लाला पहलवान पर जिस समय फायरिंग की गई, उस समय वहां एक युवती भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि उस समय युवती को भी छर्रे लगे थे, लेकिन अभी तक प्रकरण में उसका कहीं उल्लेख नहीं किया गया है। युवती डौली निवासी सुभाष नगर बताई जा रही है। हालांकि इस पचड़े से वह फिलहाल दूर है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस जल्द ही उसे पूछताछ के लिए बुला सकती है।
परिजनों का आरोप, किसी ओर के इशारों पर फायरिंग
घायल लाला पहलवान के परिजनों का कहना है कि यह फायरिंग किसी के इशारे पर की गई है। लाठी मारने वाले चंदू देशवाल से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है और गोली मारने वालों को भी लाला ने कभी नहीं देखा है। हालांकि दावा किया गया है कि यदि वह फिर से सामने आएंगे तो उन्हें पहचाना जा सकता है। परिजनों का दावा है कि उनका बजरी खनन से कोई लेना-देना नहीं है। वह आज तक इस धंधे में कभी नहीं रहे। जिला तो क्या बाहर भी बजरी से जुड़ा कोई मामला उनके खिलाफ नहीं है। उन्होंने माना कि लाला पहलवान हिस्ट्रीशीटर रहा है, लेकिन पिछले पांच साल में उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। परिजनों का कहना है कि पुरानी दुश्मनी को लेकर कोई फायरिंग करा सकता है।
हिस्ट्रीशीटर है विनोद पथैना
विनोद पथैना हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ जयपुर में अपहरण, फायरिंग, रंगदारी की वसूली करने और भरतपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।