7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान PCC की बैठक में ‘पायलट की फोटो’ को लेकर भिड़े 3 नेता, नोकझोंक की ये है पूरी इनसाइड स्टोरी

Rajasthan Congress: सोमवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में सचिन पायलट की फोटो को लेकर नेताओं के बीच नोकझोंक हो गई।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Congress

Rajasthan Congress: सोमवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में सचिन पायलट की फोटो को लेकर नेताओं के बीच नोकझोंक हो गई। सूत्रों के अनुसार पीसीसी की बैठक में जो बैनर लगा था, उसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का फोटो नहीं होने से विवाद हो गया। इस पर कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने नाराजगी जताई तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रोटोकॉल का हवाला दिया।

ये है बैठक की पूरी इनसाइड स्टोरी

सूत्रों के मुताबिक बैठक में सचिन पायलट समर्थक एक पदाधिकारी ने पीसीसी चीफ से पूछा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो किस प्रोटोकॉल के तहत लगा हुआ है? इस पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम पीसीसी की बैठक में AICC के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हैं, उन्हीं दिशा-निर्देशों की पालना करते हैं। इसके बाद इस मुद्दे में पूर्व सीएम रहे स्व. शिवचरण माथुर की नातिन विभा माथुर भी कूद पड़ीं।

विभा माथुर ने ऐतराज जताया तो डोटासरा ने कहा कि ये कांग्रेस की मीटिंग है, इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। यहां सभी फोटो प्रोटोकॉल के तहत ही लगे हैं। इसके बाद नोकझोंक बढ़ती गई तो पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि हम सभी को कांग्रेस के लिए काम करना चाहिए। अगर किसी को नेताओं की फोटो लगानी हो तो अपने कार्यक्रमों उसको जगह दें, इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है।

यह भी पढ़ें : ‘रिसाव सरकार में ही हो रहा है…’, PCC की बैठक के बाद बोले डोटासरा; संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों को दी ये चेतावनी

इस पोस्टर पर हुआ विवाद

दरअसल, पीसीसी की बैठक में एक पोस्टर पर केंद्र और राज्य के बड़े नेताओं की तस्वीर लगी थी। लेकिन उस पोस्टर से राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट की फोटो गायब थी। वहीं, इस पूरे मामले पर गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान देते हुए कहा कि यह हमारा अंदरूनी मामला है, उनको जो कहना था उन्होंने कह दिया हमको जो सुनना था हमने भी सुन लिया, उनकी भावनाएं थी उन्होंने कह दी।

कौन हैं विभा माथुर?

बताते चलें कि विभा माथुर राजस्थान के पूर्व सीएम स्वर्गीय शिवचरण माथुर की बेटी वंदना माथुर की बेटी है। विभा माथुर कांग्रेस में सचिन पायलट गुट की मानी जाती है। फिलहाल वह पीसीसी में सचिव पद पर हैं। विभा माथुर कांग्रेस में आईटी सेल की प्रवक्ता और राजस्थान कांग्रेस के विचार विभाग की सेक्रेटरी रह चुकी हैं।

निष्क्रिय लोगों पर गिरेगी गाज

इस बैठक में डोटासरा ने कहा कि संगठन में सक्रियता सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैठक में 23 पदाधिकारी गैरहाजिर रहे। ऐसे पदाधिकारियों को लेकर उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में वही बने रहेंगे, जो अपने दायित्वों को सही तरीके से निभाएंगे। बैठक के दौरान डोटासरा ने कहा कि ब्लॉक और मंडल स्तर पर संगठन की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के फोन टैपिंग केस: OSD रहे लोकेश शर्मा बने सरकारी गवाह, अशोक गहलोत की बढ़ेगी मुश्किलें!