9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में होगा राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रिफ अवॉर्ड नाइट, सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे प्रस्तुत

रिफ फिल्म क्लब की ओर से आयोजित किए जा रहे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रिफ का ग्यारहवां सीजन रिफ-2025 जोधपुर में आयोजित होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Imran Sheikh

Nov 01, 2024

जयपुर। रिफ फिल्म क्लब की ओर से आयोजित किए जा रहे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रिफ का ग्यारहवां सीजन रिफ-2025 जोधपुर में आयोजित होगा। इस वर्ष फेस्टिवल की थीम 'सिनेमास्थान-पैनोरमा ऑफ सिनेमा इन राजस्थान' रखी गई है। इस मौके पर रिफ के 10 वर्षों की सफलता का जश्न भी मनाया जाएगा। फेस्टिवल फाउंडर और डायरेक्टर सोमेंद्र हर्ष ने बताया कि जोधपुरवासियों की डिमांड पर आयोजित किए जा रहे रिफ 2025 में फिल्म स्क्रीनिंग दर्शकों के लिए मुफ्त रहेगी, जिसमें 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर प्रवेश की व्यवस्था रहेगी।

हर्ष ने बताया कि इस बार फेस्टिवल में फिल्म प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव देने की तैयारी कर रहे हैं, जो राजस्थान की समृद्ध सिनेमा संस्कृति को दर्शाएगी। रिफ की फाउंडर डायरेक्टर अंशु हर्ष ने बताया कि यह फेस्टिवल अंसल रॉयल प्लाजा में स्थित पीवीआर आइनॉक्स में मनाया जाएगा। फेस्टिवल में पांच दिन तक फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम, टॉक शो और वर्कशॉप्स आयोजित किए जाएंगे।

इसके अलावा वीविंग रूम फिल्म मार्केट, सेलिब्रिटी रेड कारपेट, रिफ अवॉर्ड नाइट और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। रिफ 2025 में आवेदन के लिए शॉर्ट फिल्मस, वेब सीरीज और म्यूजिकल वीडियो एलबम के लिए पहली डेडलाइन 31 अक्टूबर 2024 है।