script49 बीघा में विकसित की जा रहीं तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त | Patrika News
जयपुर

49 बीघा में विकसित की जा रहीं तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त

शहर के बाहरी हिस्से में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं कॉलोनियों पर जेडीए का पीला पंजा चला। आमेर रोड और इसके आस-पास के क्षेत्र में तीन अवैध कॉलोनियों को विकसित की जा रहा था।

जयपुरMay 14, 2024 / 08:46 pm

Ashwani Kumar

जयपुर। जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इनको 49 बीघा में विकसित किया जा रहा था। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित आमेर ठाठर में 38 बीघा कृषि भूमि पर प्राइम सिटी नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह ठाठर में नौ बीघा में मोहम्मद नगर-द्वितीय नगर, इसके पास दो बीघा में एक अन्य कॉलोनी विकसित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान ग्रेवल-मिट्टी की सड़कों के अलावा भूखंडों की बाउंड्रीवाल भी ध्वस्त कर दिया।

Hindi News/ Jaipur / 49 बीघा में विकसित की जा रहीं तीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो