scriptRajasthan Top 5 News : जोधपुर में मकान की दीवार ढही, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में फैला संक्रामक रोग , पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें | Today 27 july Rajasthan Top 5 News | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Top 5 News : जोधपुर में मकान की दीवार ढही, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में फैला संक्रामक रोग , पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें

Rajasthan Top News: पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें

जयपुरJul 27, 2022 / 03:59 pm

Santosh Trivedi

Today 27 july Rajasthan Top 5 News

1. जोधपुर में बारिश ने मचाई आफत
जोधपुर में बारिश ने आफत मचाई हुई हैं। कही मकान ढह गया तो कही बस बह जाने की खबर आई। नागौरी गेट क्षेत्र में देर रात मकान की दीवार ढह गई। इस घटना में एक महिला की मौत और 3 लोग घायल हो गए। निगम ने जर्जर मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू दी है। वही जाटावास क्षेत्र में बस बह गयी जिसमे से 30 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बारिश के चलते ट्रेनों के रुट भी प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में बारिश का दौर अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा।read more

2. श्रीगंगानगर में फैला संक्रामक रोग
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में संक्रामक रोग तेजी से फैल रहा है। थर्मल क्षेत्र में बच्चों में बुखार,शरीर पर दाने, मुंह के छालों के लक्षण देखने को मिले है। 50 से ज्यादा बच्चे इस संक्रमण से पीड़ित हैं। सभी का इलाज़ जारी हैं और बाकि लोगो को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया।

3. गहलोत ने बोला ईडी पर बड़ा हमला
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार और ईडी पर बड़ा हमला बोला है। गहलोत ने कहा कि ईडी के आतंक से सभी लोग परेशान हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से 5 दिन तक 50 घंटे पूछताछ की गई, उसके बाद अब सोनिया गांधी से भी पूछताछ का तीसरा दिन है। ऐसा कभी सुनने को और देखने को नहीं मिला है।read more

4. शराब बिक्री का विरोध करने पर साधु पर जानलेवा हमला
भरतपुर जिले के हलैना थाना इलाके का मामला है । धरसोनी गांव में शराब माफियाओं ने साधु राजेन्द्र दास पर हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। साधु ने बताया की उसने अवैध शराब की बिक्री का विरोध किया था। इस बात पर गुस्साये शराब माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया और पैर तोड़ डाले। साधु को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

5. पाली में हुआ हादसा, 1 की हुई मौत और दो घायल
पाली के गुंदोज इलाके में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। ट्रेलर ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया, हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Top 5 News : जोधपुर में मकान की दीवार ढही, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में फैला संक्रामक रोग , पढ़ें अब तक की 5 बड़ी खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो