29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Book Fair: हिंदी गजल वही है जिसमें हिंदुस्तान की झलक नजर आए- लेखक गोपाल गर्ग

Patrika Book Fair 2025: जवाहर कला केंद्र में चल रहे पत्रिका बुक फेयर में आयोजित सत्र में ‘हिंदी गजल लेखन और इसके विविध पहलू’ विषय पर चर्चा की।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Feb 21, 2025

book fair

जयपुर। ‘किसी गजल में केवल हिंदी के शब्द होने से वह हिंदी की गजल नहीं कहला सकती। हिंदी गजल वह है जिसमें हिंदुस्तान की झलक दिखती हो, जिसकी बातों मेें हमारे देश के इतिहास, कल्चर और परंपराओं का जिक्र हो।’ यह कहना है हिंदी गजल लेखक गोपाल गर्ग का। उन्होंने जवाहर कला केंद्र में चल रहे पत्रिका बुक फेयर के छठे दिन गुरुवार को आयोजित सत्र में ‘हिंदी गजल लेखन और इसके विविध पहलू’ विषय पर चर्चा की।

गर्ग ने कहा कि हिंदी गजल की दुनिया में गजलकार दुष्यंत कुमार का बड़ा योगदान है। उनकी हिंदी गजलों को साहित्य प्रेमियों ने काफी पसंद किया। इसके बाद से ही हिंदी गजल ने अपना एक मुकाम हासिल किया। उन्होंने बताया कि गजल किस तरह लिखी जाती है। इसमें काफिया, रदीफ, मतला, मक्ता और मिसरा क्या कहलाता है और किस तरह तैयार होता है।

गजल के नाम पर कुछ भी परोसा जा रहा

गर्ग ने कहा कि वर्तमान में हिंदी गजल के नाम पर कुछ भी परोसा जा रहा है। जबकि गजल लिखने का एक विधान है। प्रत्येक गजल इसके मुताबिक ही लिखी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Patrika Book Fair: RJ सूफी ने पहेलियों के जरिये पूछे सवाल, बुक स्टॉल ढूंढ़ दिए जवाब

Story Loader