
जयपुर। भजनलाल सरकार की ओर से मंगलवार को 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले की जाने के बाद गुरुवार को भी 11 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसके अलावा 4 जिलों के कलक्टर भी बदले गए हैं। कार्मिक विभाग ने तबादला सूची जारी की है। वहीं 13 फरवरी को जारी हुई तबादला सूची में सुषमा अरोड़ा और इंद्रजीत सिंह का भी नाम था अब दो दिन बाद फिर से इनका तबादला किया गया है।
13 फरवरी को जारी हुई तबादला सूची में सुषमा अरोड़ा को रीको का प्रबंध निदेशक लगाया गया था लेकिन अब उन्हें सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। इसी तरह से इंद्रजीत सिंह को पहले आवासन मंडल का आयुक्त बनाया गया था लेकिन अब उन्हें आयुक्त विशिष्ट सचिव राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड लगाया गया है। हालांकि उनके पास आवासन मंडल का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। वहीं तबादला सूची में जिन जिन जिलों के ककक्टर बदले गए हैं उनमें नीमकाथाना, खैरथल-तिजारा, डीग और दूदू है।
इन अधिकारियों के हुए तबादले
-सुषमा अरोड़ा----- प्रबंध निदेशक सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड
-इंद्रजीत सिंह----- आयुक्त एवं विशिष्ट सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड
-नकाते शिवप्रसाद मदन------ प्रबंध निदेशक रीको एवं आयुक्त दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर
-निक्य गोहैन--------- संयुक्त शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग
-इकबाल खान- आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय
-श्रुति भारद्वाज------कलक्टर डीग
-संचिता विश्नोई-------- सचिव राज्य निर्वाचन आयोग
---नारायण सिंह--------- प्रबंध निदेशक राजफैड
- हनुमान मल ढाका----------कलक्टर दूदू
-शरद मेहरा------------ कलक्टर नीमकाथाना
- अर्तिका शुक्ला------------- कलक्टर खैरथल- तिजारा
वीडियो देखेंः- फारूक अब्दुल्ला ने NDA में शामिल होने के दिए संकेत!
Published on:
15 Feb 2024 08:59 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
