जयपुरPublished: Mar 31, 2023 10:37:51 am
santosh Trivedi
कस्बा स्थित ग्राम पंचायत फतेहपुरा के सुल्तानपुरा गांव में बुधवार को बुजुर्ग पति की मौत के ढाई घंटे बाद पत्नी भी चल बसी।
चीथवाड़ी पत्रिका. कस्बा स्थित ग्राम पंचायत फतेहपुरा के सुल्तानपुरा गांव में बुधवार को बुजुर्ग पति की मौत के ढाई घंटे बाद पत्नी भी चल बसी। जो दिनभर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। स्थानीय निवासी सुल्तान सिंह ने बताया कि ग्राम सुल्तानपुरा के नागरा की ढाणी निवासी रामलाल गुर्जर (90) सुबह करीब 6 बजे चल बसे। इससे परिवार में गमगीन माहौल छा गया।