scriptTwo and a half hours after husband death in Chaumu, wife also left the world | पति के मौत के सदमे में ढाई घंटे बाद पत्नी ने भी छोड़ा संसार, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार | Patrika News

पति के मौत के सदमे में ढाई घंटे बाद पत्नी ने भी छोड़ा संसार, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

locationजयपुरPublished: Mar 31, 2023 10:37:51 am

Submitted by:

santosh Trivedi

कस्बा स्थित ग्राम पंचायत फतेहपुरा के सुल्तानपुरा गांव में बुधवार को बुजुर्ग पति की मौत के ढाई घंटे बाद पत्नी भी चल बसी।

photo1680153725.jpeg
,,

चीथवाड़ी पत्रिका. कस्बा स्थित ग्राम पंचायत फतेहपुरा के सुल्तानपुरा गांव में बुधवार को बुजुर्ग पति की मौत के ढाई घंटे बाद पत्नी भी चल बसी। जो दिनभर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। स्थानीय निवासी सुल्तान सिंह ने बताया कि ग्राम सुल्तानपुरा के नागरा की ढाणी निवासी रामलाल गुर्जर (90) सुबह करीब 6 बजे चल बसे। इससे परिवार में गमगीन माहौल छा गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.