जयपुर

ट्रेड वॉर के बीच उइगर मुस्लिमों को लेकर भी ठनेगी चीन और अमरीका में

uighur muslim : अमरीका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बीच दोनों देशों के बीच एक अन्य मसले पर भी ठनेगी। चीन के मूल निवासी उइगर मुस्लिमों का अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र में समर्थन हासिल करने की घोषणा की है। इस कदम से अमरीका चीन को एक बार फिर घेरने की कोशिश करेगा।

less than 1 minute read
Sep 07, 2019
ट्रेड वॉर के बीच उइगर मुस्लिमों को लेकर भी ठनेगी चीन और अमरीका में

वॉशिंगटन। uighur muslim : अमरीका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के बीच दोनों देशों के बीच एक अन्य मसले पर भी ठनेगी। चीन के मूल निवासी उइगर मुस्लिमों का अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र में समर्थन हासिल करने की घोषणा की है। इस कदम से अमरीका चीन को एक बार फिर घेरने की कोशिश करेगा। यह जानकारी अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो mike pompeo ने दी।

पॉम्पियो ने कहा, जिस तरह चीन उइगुरों के साथ बर्ताव कर रहा है, वह दुनिया पर बदतरीन धब्बा है। पॉम्पियो ने कहा, उइगुर मुस्लिमों को सामूहिक रूप से कैद में रखा जा रहा है। इस मामले को दुनिया के अन्य देशों के प्रमुखों के वार्षिक सम्मेलन में अमरीका प्रमुखता से उठाएगा।

कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने कहा, हम बड़ी संख्या में रैली करेंगे जहां अन्य देशों का इस मामले पर समर्थन हासिल करेंगे। चीन के इस अमानवीय कृत्य को रोकने में अन्य देशों से हम मदद मांगेंगे। अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा, अमरीका के इस कदम का चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं है।

Published on:
07 Sept 2019 07:28 am
Also Read
View All

अगली खबर