एसीबी इंटेलिजेंस इकाई द्वारा डेवलप की गई सूचना पर एसीबी की जयपुर यूनिट ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के राम मंदिर कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी दीपक कुमार गुप्ता के 5 ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया। सर्च की कार्रवाई के दौरान अब तक दीपक कुमार गुप्ता की वैध आय से 1200% अधिक की अघोषित संपत्ति उजागर हो चुकी है। एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को मिली शिकायत को डेवलप करने के बाद सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सर्च के दौरान लाखों की नकदी, सोने-चांदी के आभूषण, लग्जरी कार व विभिन्न चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल सर्च की कार्रवाई जारी है जिसमें और भी अघोषित संपत्तियों उजागर होने की संभावना है।
16.31 करोड़ की अघोषित संपत्ति उजागर
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि दीपक कुमार गुप्ता के विभिन्न ठिकानों पर सर्च के दौरान 16.31 करोड़ की अघोषित संपत्ति उजागर हुई है, जो उनकी वैध आय से 1200% अधिक है। गुप्ता ने अपनी अवैध आय को व्यवसायिक, भूखंड, फ्लैटों, म्यूच्यूअल फंड, इंश्योरेंस आदि में निवेश किया है। आरोपी के आवास से 14 लाख की नकदी, 1 किलो सोने के आभूषण, 20 किलो चांदी, दो लग्जरी वाहन सहित विभिन्न चल अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। गुप्ता का मानसरोवर में एक होटल और वैशाली नगर में एक आलीशान बंगला भी पाया गया है। गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है।