scriptबेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज ने मांगी नियुक्ति | Unemployed Ayurveda nurses sought appointment | Patrika News
जयपुर

बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज ने मांगी नियुक्ति

– बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज ने मांगी नियुक्ति – महासंघ आया बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज के समर्थन में

जयपुरFeb 19, 2021 / 09:54 pm

Tasneem Khan

Ayurveda nurses warned of boycot

Ayurveda nurses warned of boycot

Jaipur अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतर मल सैनी ने शुक्रवार को बाइस गोदाम सर्किल पर 5 दिनों से धरने पर बैठे आयुष नर्सेज को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेरोजगारी का दंश झेल रहे वर्ष 2013 के वंचित रहे 1005 आयुर्वेद नर्सेज को शीघ्र नियुक्ति देकर सरकार उनके साथ न्याय करे। अखिल राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के नेतृत्व में नियुक्ति को लेकर यह धरना दिया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने बेरोजगार नर्सेज के धरने को पूर्ण समर्थन कर राज्य सरकारों पर आयुष कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आमजन के स्वास्थ्य से जुड़े होने के बाद भी आयुर्वेद विभाग में बजट व भर्तियां करने के नाम पर राज्य सरकार की चुप्पी बेहद चिन्ताजनक साबित हो रही है !
सरकार से की मांग
महासंघ के प्रदेश महामंत्री सत्यवीर सिंह आर्य ने धरने में 1005 आयुर्वेद नर्सेज को अविलम्ब नियुक्ति का तोहफा देने की मांग दोहराते हुए कहा कि आयुष नर्सेज महासंघ सदैव बेरोजगारों के हको की आवाज उठाता रहा है और आगे भी बराबर संघर्ष करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर आशीष कुमार शर्मा, शंकरलाल जाटोलिया, छीतरमल पिपलीवाला, मनोज कुमार, राजकुमार, अक्षय कुमार मीणा, राजवीर कुमावत, देव दत्त, बाबूलाल , रियाज मेवाती, राजेश कुमार, सुरेश कुमार ,महेंद्र कुमार अशोक मुंडेल सहित सैकड़ों बेरोजगार नर्सेज मौजूद थे

Home / Jaipur / बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज ने मांगी नियुक्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो