29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी लगवाने का झांसा देकर करता था ठगी, पुलिस ने दबोचा

पर्सनल असिस्टेंट, स्कूल में प्रवेश दिलवाने और लोन दिलवाने के नाम पर करते है ठगी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 30, 2021

नौकरी लगवाने का झांसा देकर करता था ठगी, पुलिस ने दबोचा

नौकरी लगवाने का झांसा देकर करता था ठगी, पुलिस ने दबोचा

कोतवाली थाना पुलिस ने अखबार में लड़कियों को पर्सनल असिस्टेंट, स्कूल में प्रवेश दिलवाने और लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया हैं।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि 25 सितंबर को परिवादी बोरडी का रास्ता किशनपोल बाजार निवासी रीना सोनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि अखबार में नौकरी लगवाने का विज्ञपान देखकर मोबाइल पर फोन किया तो संदीप नाम के व्यक्ति ने उसे सी स्कीम ऑफिस में मिलने बुलाया। संदीप ने उसे नौकरी लगाने और बेटी का केन्द्रीय विद्यालय स्कूल में एडमीशन करवाने के नाम पर 65 हजार रुपए ठग लिए। इस पर एसीपी मेघचंद मीना, एसआई हेमन्त जनागल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए बैर भरतपुर निवासी संदीप धाकड़ (27) पुत्र पीयूष कुमार धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम-
पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप धाकड ने सी-स्कीम में फर्जी आईडी और पैन कार्ड से किरायानामा तैयार कर गणेशम एंटरप्राइजेज के नाम से ऑफिस खोलकर अखबारों में नौकरी लगाने, स्कूलों में प्रवेश दिलाने, लोन दिलाने, पैकिंग मशीन दिलाने आदि के मनमोहक विज्ञापन देकर अपने ऑफिस में बुलाकर लोगों से पैसे ऐठता था। ठगी करने के बाद वह ऑफिस बंद करके फरार हो गया। आरोपी जयपुर में फर्जी आईडी से किराए से रहा था और पहचान छिपाने के लिए लगातार अपना निवास बदल रहा था। आरोपी के कब्जे से कई एटीएम, चैक बुक, ब्लेंक चैक, पास बुक 5 से 6 सिम, तीन मोबाइल और हिसाब किताब की डायरी मिली हैं। आरोपी संदीप के बैंक अकाउंटस में लाखों का लेन-देन सामने आया हैं।
पहले भी हो चुका गिरफ्तार
आरोपी संदीप लखनऊ के नाका थाना में 2020 में गिरफ्तार हुआ था। जिसमें अभी जमानत पर बाहर आया हुआ हैं। आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने पर अन्य पीड़ित संजय जैन ने भी पैकिंग मशीन दिलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया हैं।

Story Loader