सांगानेर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चुराने के मामले में दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ा हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चुराने के बाद बनास नदी से बजरी भरकर उससे सप्लाई करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराया हुआ ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ेः थाने में पत्नी ने लगाई गुहार, पति के दूसरी महिला से संबंध, विरोध करने पर करता मारपीट
डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि 7 जनवरी को तूगड वास मुंड दौसा निवासी रोशनलाल सैनी ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह नगर निगम ग्रेटर सांगानेर जयपुर में कचरा उठाने के लिए ट्रैक्टर को ट्राली सहित ठेके पर लगा रखा है। जो कचरा डिपो बंबाला पुलिया के पास नदी में कचरा इकट्ठा करने के बाद रात को खड़ा रहता है। 6 जनवरी को चालक राजू ने उसे रोजाना की तरह खड़ा कर दिया। सुबह जब उसने कचरा डिपो में ट्रैक्टर देखा तो वह गायब मिला। ट्रैक्टर में जीपीएस की लोकेशन टोंक की तरफ पाई गई।
यह भी पढ़ेः नाबालिग का अपहरण कर किया गैंग रेप, बताने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी
इस तरह पकड़ा आरोपी
थानाप्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए सांगानेर थाने के हैड कांस्टेबल सूरजमल और कांस्टेबल और केदारमल और मुकेश के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने पदमपुरा रोड शिवदासपुरा के पास आरोपियों को ट्रैक्टर ट्राली सहित दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजमल गोनेर पुलिया टोंक रोड और मुनीराज उर्फ मनराज मलारना डूंगर सवाईमाधोपुर का रहने वाला हैं।