1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Warning : मौसम विभाग की चेतावनी, 27 फरवरी से 1 मार्च तक बारिश का अलर्ट, मौसम लेगा करवट

Rajasthan weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोभ से बदल सकता है मौसम। राजस्थान में फिर गूंजेगी बादलों की गड़गड़ाहट, जानिए कब और कहां?

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 26, 2025

Rajasthan weather

Rajasthan weather

जयपुर। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयुपर ने चेतावनी जारी की है कि राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 27 फरवरी से एक मार्च के दौरान पश्चिमी एवं उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की भी संभावना है। इसके अलावा राज्य के शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा।
राजस्थान में इन दिनों दिन में गर्मी तेज पड़ रही है। कई जगह तो दिन में पंखे तक चलने लग गए हैं। इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का मानना है कि राजस्थान के उत्तर पश्चिमी भागों में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। इससे मौसम अचानक करवट लेगा। मौसम विभाग ने शेखावाटी अंचल व जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Govt Jobs : राजस्थान में बंपर भर्ती, जल्द होगी हजारों पदों पर होगी नियुक्ति

रात में भी बढऩे लगा गर्मी का असर

मौसम विज्ञानियों के अनुसार विक्षोभ की सक्रियता बढऩे पर आगामी दिनों में कई शहरों में बादलों की आवाजाही शुरू होने पर दिन के अलावा रात के तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में अब दिन के अलावा रात में भी मौसम में गर्माहट बढऩे का पूर्वानुमान है।


यह भी पढ़ें: Panchayat Elections : अब तीन संतान होने पर भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव !