
Rajasthan weather
जयपुर। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयुपर ने चेतावनी जारी की है कि राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 27 फरवरी से एक मार्च के दौरान पश्चिमी एवं उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की भी संभावना है। इसके अलावा राज्य के शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा।
राजस्थान में इन दिनों दिन में गर्मी तेज पड़ रही है। कई जगह तो दिन में पंखे तक चलने लग गए हैं। इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का मानना है कि राजस्थान के उत्तर पश्चिमी भागों में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। इससे मौसम अचानक करवट लेगा। मौसम विभाग ने शेखावाटी अंचल व जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार विक्षोभ की सक्रियता बढऩे पर आगामी दिनों में कई शहरों में बादलों की आवाजाही शुरू होने पर दिन के अलावा रात के तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में अब दिन के अलावा रात में भी मौसम में गर्माहट बढऩे का पूर्वानुमान है।
Published on:
26 Feb 2025 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
