बीती रात 7 जिलों में पारा 20 डिग्री से कम, , जयपुर में बीती रात पारा दो डिग्री लुढ़का , दो दिन बाद प्रदेश में बारिश के आसार, 18 अक्टूबर तक बारिश का दौर संभव
जयपुर। राजस्थान में अगले दो दिन बाद नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। विक्षोभ के असर से पारे में गिरावट होने और सर्दी को जोर बढ़ने की संभावना है। वहीं बीती रात से विंड पैटर्न में हुए बदलाव के असर से पारे में दो तीन डिग्री तक गिरावट प्रदेश के कई जिलों में दर्ज की गई है। सात जिलों में बीती रात पारा 20 डिग्री से कम रेकॉर्ड किया गया है। माना जा रहा है कि विक्षोभ के असर से आगामी 18 अक्टूबर तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर सक्रिय रहने के आसार हैं।
सात जिलों में रात में पारा 20 डिग्री से कम
मौसम विभाग के अनुसार बीती रात राजस्थान के 7 जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। सीकर और अलवर में सबसे कम 16.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद पर 16.7 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। सिरोही 17.3, करौली और संगरिया में रात का तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू 19.4, पिलानी19.5, और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री रहा। जयपुर में बीती रात के तापमान में पारा दो डिग्री गिरकर 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रात में गिरा पारा, दिन में गर्मी के तीखे तेवर
राजस्थान के कई जिलों में रात के तापमान में आंशिक गिरावट होने लगी है लेकिन अब भी दिन में तापमान सामान्य से ज्यादा रहने पर गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। दिन में धूप की तपिश से आमजन बेहाल है वहीं सुबह शाम में हल्की ठंडक भी महसूस हो रही है।
पश्चिमी राजस्थान में पिछले 24 घंटे में औसत अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री रहा वहीं पूर्वी राजस्थान में दिन में पारा 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
पिछले 24 घंटे में फलोदी में 39.6 डिग्री अधिकतम तापमान तापमान रहा। जैसलमेर 38.5, बाड़मेर 36.9, जोधपुर सिटी 36.4, बीकानेर 37.2, श्रीगंगानगर 36.1, धौलपुर 37.1, कोटा 38.0 और जयपुर में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
दो दिन बाद पलटेगा मौसम का मिजाज
राजस्थान में 15 अक्टूबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। पूर्वी और पश्चिमी भागों में आगामी 18 अक्टूबर तक बारिश का दौर सक्रिय रहने और दिन व रात के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं।