Weather Update- कल सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, कई जिलों में बरसात संभव

Weather News - राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश भागों में दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी का दौर जारी है। रविवार सुबह राजधानी जयपुर में दिन भर तेज धूप होने और सूर्यदेव के तेवर तीखे होने से गर्मी ने आमजन को परेशान किए रखा।

जयपुर

Updated: March 12, 2023 07:37:21 pm

Weather News - राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के अधिकांश भागों में दिन और रात के पारे में बढ़ोतरी का दौर जारी है। रविवार सुबह राजधानी जयपुर में दिन भर तेज धूप होने और सूर्यदेव के तेवर तीखे होने से गर्मी ने आमजन को परेशान किए रखा। मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान औसत से 2 से 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किए जा रहे हंै। पिछले चौबीस घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 37.5 डिग्री, फलौदी में 37.0 डिग्री और बाड़मेर व जैसलमेर में 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बीती रात बाड़मेर का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग व गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में 13 मार्च को दोपहर बाद मध्यम दर्जे के थंडरस्टोर्म गतिविधियां के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग में 13-14 मार्च के दौरान दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व एक-दो स्थानों पर अचानक तेज हवाएं दर्ज होने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य में 16-17 मार्च को सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य में पुन: थंडरस्टॉर्म गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 34.3....... 17.9
भीलवाड़ा 33.5........... 13.0
वनस्थली..................15.3
अलवर 33.4............. 14.5
जयपुर 33.2............. 17.8
पिलानी 36.9........ 18.1
सीकर 33.5......... 17.5
कोटा 35.3.......... 16.0
बूंदी.................. 15.4
चित्तौडगढ़़ 35.6........ 14.4
डबोक 32.6.............. 14.6
बाड़मेर 36.7...............20.5
पाली.......................16.6
जैसलमेर 36.7.......... 21.3
जोधपुर 35.1........... 17.9
फलौदी 37.0........... 18.4
बीकानेर 36.2.............. 19.4
चूरू 37.5............ 16.5
श्रीगंगानगर 35.6...... 16.2
धौलपुर 34.7.......... 15.7
टोंक 35.1....... 19.0
अंता 35.4........... 14.6
डूंगरपुर 35.5............ 17.7
संगरिया 33.3.......... 13.6
जालौर 36.2......... 15.5
सिरोही 33.1........... 14.5
सवाई माधोपुर 34.7
अलवर................ 14.4
फतेहपुर ............... 16.1
Weather Update- कल सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, कई जिलों में बरसात संभव
होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन, केजरीवाल की शरद पवार से मुलाकात... सहित आज की बड़ी खबरेंनई संसद के उद्घाटन समारोह से विपक्ष के बायकॉट के बीच सरकार को मिला पटनायक, रेड्डी और बादल का साथIPL 2023 : आकाश मधवाल की रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी, मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को 81 रनों से हरायापाकिस्तान : इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- गुलामी से बेहतर है कि मैं मर जाऊं, फवाद खान से छोड़ा साथसचिन पायलट के अल्टीमेटम पर बोले गहलोत, मीडिया ने फैलाया भ्रम, हम साथ-साथयूरोप के पेशेवर एथलीटों में बढ़ रही ऑनलाइन गेम्बलिंग की लत, करियर पर भी खतरा मंडरा रहानई संसद को लेकर सियासी जंग जारी, 19 विपक्षी पार्टियां करेंगी समारोह का बहिष्कार, ओवैसी बोले- स्पीकर को करना चाहिए उद्घाटननई संसद में रखा जाएगा 'सेंगोल', चोल वंश और भारत की आज़ादी से जुड़ा है इतिहास, जानिए कैसे बना सत्ता का प्रतीक
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.