scriptWeather news : फिर से बढ़ेगी सर्दी | Weather news: winter will increase again | Patrika News
जयपुर

Weather news : फिर से बढ़ेगी सर्दी

दिन में सर्दी से राहतरात को बढ़ रही सर्दी22 जनवरी से एक पश्चिम विक्षोभ होगा सक्रियबादल छाने और तेज हवा चलने की संभावना24 जनवरी से एक बार फिर तापमान में गिरावट आएगी

जयपुरJan 21, 2021 / 11:44 pm

Rakhi Hajela


प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में दिन में धूप निकलने से सर्दी से राहत मिली है लेकिन रात का तापमान सर्दी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी से एक पश्चिम विक्षोभ उत्तरी भारत में सक्रिय होगा जिसका प्रभाव प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। बादल छाने और तेज हवा चलने की संभावना है। इस विक्षोभ के हटने के बाद 24 जनवरी से एक बार फिर तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी फिर से बढ़ेगी। प्रदेश के विभिन्न इलाकों की बात करें तो मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को दिन में धूप निकली और दिन का पारा 30 डिग्री को पार कर गया। बाड़मेर में पारा जहां 31.5 डिग्री रहा वहीं जोधपुर और जैसलमेर में 29.4 डिग्री मापा गया। हालांकि पर्वतीय स्थल माउंट आबू में रात का पारा फिर से जमाव बिंदु पर चले जाने से वहां कड़ाके की सर्दी रही। दिन में वहां भी पारा 21 डिग्री रहा। शाम ढलने के बाद भी मौसम ठीक रहा। रात को फिर से सर्दी का दौर शुरू हो गया।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 28.0 7.5
जयपुर 26.0 11.0
कोटा 26.4 11.0
डबोक 288 8.0
बाड़मेर 31.5 11.3
जैसलमेर 29.4 8.4
जोधपुर 29.4 8.2
बीकानेर 28.3 7.8
चूरू 27.2 3.6
श्रीगंगानगर 24.3 6.2
भीलवाड़ा 29.8 5.0
वनस्थली 28.2 8.1
अलवर 24.2 8.2
पिलानी 4.5
सीकर 24.0 6.0
चित्तौडगढ़़ 29.6 6.3
फलौदी 28.2 9.6

Home / Jaipur / Weather news : फिर से बढ़ेगी सर्दी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो