scriptWeather Update: राजस्थान में 26 व 27 जनवरी को अति शीतलहर का अलर्ट, 31 तक आसमान साफ | weather update,Extreme cold wave alert in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में 26 व 27 जनवरी को अति शीतलहर का अलर्ट, 31 तक आसमान साफ

weather update: मौसम विभाग की माने तो शीतलहर का दौर 28 जनवरी तक जारी रह सकता है। वहीं, 31 जनवरी तक आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।

जयपुरJan 25, 2022 / 04:30 pm

Vinod Chauhan

weather update: राजस्थान में शीतलहर के बीच गलन भरी सर्दी का दौर जारी रहेगा। ऐसे में रात के तापमान में फिर से गिरावट दर्ज होना शुरू हो गया है। प्रदेश के सभी जिलों में बीती रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। उधर, माउंट आबू में दूसरे दिन मंगंलवार को भी तापमान माइनस में रहा। यहां तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि जोबनेर और चित्तौड़ में तापमान जमाव बिंदू पर पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो शीतलहर का दौर 28 जनवरी तक जारी रह सकता है। वहीं, 31 जनवरी तक आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।

यहां अति शीतलहर का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में 28 जनवरी तक शीतलहर का जोर रहेगा। इसमें भी दो दिन तक कुछ जिलों में अति शीतलहर रहेगी। साथ ही सवेरे कोहरा भी दस्तक दे सकता है। 26 और 27 जनवरी को सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिले में अति शीतलहर की संभावना है।

यहां शीतलहर का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 26 जनवरी को सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, बीकानेर, नागौर और जालोर में शीतलहर चलेगी। वा हीं, 27 जनवरी को अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, बीकानेर, नागौर और जालोर में शीतलहर चलने की संंभावना है।

यहां रहेगा घना कोहरा
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 26 जनवरी को झुंझुनूं, सीकर, अलवर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है।

 

https://youtu.be/pd5GiRUMmOk

यूं रहा न्यूनतम तापमान
राजस्थान में बीती रात सबसे कम तापमान माउंंट आबू का दर्ज किया गया। आबू का माइनस 3 डिग्री और जयपुर के जोबनेर का 2.5 का दर्ज किया गया। चित्तौडगढ़ 2.2, फतेहपुर 3.2, करौली 5.2, जालौर 5.3, भीलवाड़ा 3.6, पिलानी 5.9, सीकर 5.0, कोटा 7.8, बूंदी 7.8, डबोक 4.5, बाड़मेर 8.9, जैसलमेर 5.4, जोधपुर 7.9, फलौदी 9.0, बीकानेर 7.3, चूरू 5.0, नागौर 5.9, बारां 3.9, जयपुर 8.5, चूरू 5, फतेहपुर क तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया।

क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान
26 जनवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
27 जनवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
28 जनवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
29 जनवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
30 जनवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
31 जनवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।

Home / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में 26 व 27 जनवरी को अति शीतलहर का अलर्ट, 31 तक आसमान साफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो