scriptWeather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, बस 2 घंटे में इन 9 जिलों में होगी बारिश, 50 KMPH की गति से चलेगी अंधड़ | Weather Update IMD New Alert just 2 hours Rajasthan in these 9 districts heavy rain 50 KMPH speed blow storm Thunderstorm Lightning | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, बस 2 घंटे में इन 9 जिलों में होगी बारिश, 50 KMPH की गति से चलेगी अंधड़

Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि बस 2 घंटे के अंदर राजस्थान के 9 जिलों में हल्की बारिश की संभवना है। साथ 50 KMPH की गति से हवाएं चलेंगी। इस मौके पर मेघगर्जना व आकाशीय बिजली का भी अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुरMay 10, 2024 / 03:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update IMD New Alert just 2 hours Rajasthan in these 9 districts heavy rain 50 KMPH speed blow storm Thunderstorm Lightning

मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि बस 2 घंटे के अंदर राजस्थान के 9 जिलों में हल्की बारिश की संभवना है।

Weather Update : पश्चिमी राजस्थान व आस-पास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर आज 10 मई एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जिस वजह से मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि बस 2 घंटे के अंदर राजस्थान के 9 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। साथ 50 KMPH की गति से धूलभरी अंधड़ चलेंगी। इस मौके पर मेघगर्जना व आकाशीय बिजली का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी तरफ आज 10 मई को भी जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आस- पास दर्ज होने तथा हीटवेव/लू जारी रहने की संभावना है। आंधी बारिश के प्रभाव से आगामी 24 घंटों बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट होने तथा 11 मई से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

11 मई का मौसम Prediction

मौसम केंद्र जयपुर के नए Prediction के अनुसार 11 मई को भी बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कही-कही आंधी (तेज हवाएं 40-50 Kmph) व बारिश होने की प्रबल संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां 12-13 मई को भी कंही-कंही जारी रहने की संभावना है।

पूरे देश में सबसे गरम क्षेत्र फलौदी रहा

राजस्थान में गुरुवार को राजस्थान ही नहीं पूरे देश में सबसे गरम क्षेत्र फलौदी रहा। जहां पर सबसे अधिक दिन का तापमान फलौदी में 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान में पांच शहरों का पारा 45 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें –

Video : जयपुर में घुसा पैंथर मचाया उत्पात, दहशत में लोग

Hindi News/ Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, बस 2 घंटे में इन 9 जिलों में होगी बारिश, 50 KMPH की गति से चलेगी अंधड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो