scriptWeather Update : पश्चिम विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय, जानें 5-6 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम | Weather Update Western Disturbance Once Again Active Know how Rajasthan weather on 5-6 April | Patrika News
जयपुर

Weather Update : पश्चिम विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय, जानें 5-6 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मौसम विभाग का नया अपडेट है कि राजस्थान में एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जानें 5-6 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम।

जयपुरApr 04, 2024 / 07:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

weather.jpg

Weather Alert

weather update : मौसम में आए दिन नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अप्रैल माह की शुरुआत से एक के बाद एक पश्चिम विक्षोभ आ रहे हैं। जिससे अप्रैल माह के शुरुआती दौर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग का नया अपडेट है कि राजस्थान में एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इस वजह से प्रदेश के कई इलाकों में 5-6 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज हुए है। जो कि सामान्य की श्रेणी में है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान कोटा में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शाम 5 बजे आए मौसम केंद्र जयपुर के अपडेट के अनुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुझुंनू के आस-पास कहीं-कहीं मेघ गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।



राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लेकिन शाम पांच बजे बाद अचानक मौसम बदल गया और आसमान में बादल छा गए थे। जयपुर का आज अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान के स्कूलों में 11 अप्रैल को रहेगा अवकाश, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

यह भी पढ़ें – IPL 2024 : जयपुर पहुंची RCB की टीम ने मचाया धमाल, देखें फोटो

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1775851716937719817?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो