30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने कपड़े पहनते बनाया वीडियो, बेटी के गेम खेलते फॉरवर्ड करने से घर में हंगामा

बदमाशों ने की ब्लैकमेल करने की कोशिश, मांगे 25 लाख रुपए...पांच गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
महिला ने कपड़े पहनते बनाया वीडियो, बेटी के गेम खेलते फॉरवर्ड करने से घर में हंगामा

महिला ने कपड़े पहनते बनाया वीडियो, बेटी के गेम खेलते फॉरवर्ड करने से घर में हंगामा

जयपुर। जोधपुर जिले में एक महिला ने कपड़े पहनते समय खुद का वीडियो बना लिया था। उसकी बच्ची ने मोबाइल पर गेम (game on mobile) खेलते समय यह वीडियो फॉरवर्ड कर दिया। इस वीडियो को लेकर लोगों ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला की रिपोर्ट के बाद पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि पीडि़ता ने बताया कि उसने खुद का कपड़े पहनते हुए वीडियो बना लिया। इस वीडियो को उसकी सात वर्षीय बच्ची ने मोबाइल पर गेम खेलते वक्त किसी और को फॉरवर्ड कर दिया। करीब दो माह पहले वे अपने रिश्तेदारी में गई, तब आरोपियों ने उसका यह वीडियो वायरल करने की धमकी दीं। रिपोर्ट में कहा गया कि समाज में बदनाम करने की धमकियां देकर 25 लाख रुपए की मांग की। उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। बार-बार आरोपियों के धमकियां देने से पीडि़ता दुखी हो गई।

ये पांच हुए गिरफ्तार

पंकज पुत्र सवाईराम विश्नोई, विकास पुत्र हरसुखराम, रामजस पुत्र श्रीचन्द विश्नोई, सुमित पुत्र रतनाराम विश्नोई और रविन्द्र पुत्र रामरतन विश्नोई को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया। अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश जारी है।

पत्रिका अलर्ट: बच्चों को फोन हाथ में न दें

इस घटना से सभी अभिभावकों को सबक लेने की जरूरत है। छोटे बच्चों के हाथ में फोन न दे। कैमरे व सोशल मीडिया आदि पर फोन पर लॉक रखें। उल्लेखनीय है कि महिलाओं के इस प्रकार के अश्लील व अशिष्ट वीडियो/फोटोग्राफ बनाना, रखना तथा प्रसारित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा करने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस की ओर से गम्भीरता से सख्त कानूनी कार्रावाई की जाती हैं।

Story Loader