जयपुर

राजस्थान: रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा का तोहफा

सरकार ने रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में प्रदेश सीमा के अंदर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा दिया है।

जयपुरJul 30, 2020 / 09:45 pm

Kamlesh Sharma

सरकार ने रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में प्रदेश सीमा के अंदर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा दिया है।

जयपुर। प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में प्रदेश सीमा के अंदर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में गुरुवार को मंजूरी दे दी।
इसके बाद परिवहन विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए। आदेशों के तहत राज्य की सीमा में संचालित सभी साधारण और द्रुतगामी बसों में यात्रा करने वाली महिला राज्य निवासी सभी महिलाओं और बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा कराई जाएगी।
यह सुविधा वातानुकूलित, वोल्बो, और आखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों में नहीं होगी। आदेशों में यह भी उल्लेख किया गया हैं कि वित्त विभाग की ओर से यह सहमति इस शर्त पर दी गई है कि रक्षाबंधन पर नि:शुल्क यात्रा करने वाली महिलाओं और बालिकाओं की वास्तविक सही संख्या को रोडवेज संधारित कर विभाग को भेजेगा।
Raksha Bandhan 2020: भाइयों की कलाई पर सजेगी स्वदेशी राखियां, जानें शुभ मुहूर्त

जीपीएस से कनेक्ट होंगे भारी वाहन, टोल पर आते ही मिलेगा डाटा

Home / Jaipur / राजस्थान: रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा का तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.