6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women Day : हर महिला शक्ति का पुंज, परेशानी से घबराएं नहीं

महिलाओं ने किया वॉक, सांझा किए अनुभवमहिला दिवस पर पोलो ग्राउंड पर हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
हर महिला शक्ति का पुंज, परेशानी से घबराएं नहीं

हर महिला शक्ति का पुंज, परेशानी से घबराएं नहीं

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वीमन्स मेंटर्स फोरम की ओर से ग्लोबल मेंटरिंग वॉक का आयोजन पोलो ग्राउंड में किया गया। इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे के अनुभव सांझा किए और परेशानियों से घबराने के बजाय संघर्ष करने के लिए प्रोत्साहित किया। वॉक को अर्चना सुराणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चेयरपर्सन अर्चना जैन ने फोरम के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर शहर की कई एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने इस वॉक में भाग लिया। वॉक के आयोजन के साथ महिलाओं को एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान वीमंस मेंटर्स फोरम की कंवीनर दीपा माथुर, अंजूसिंह, मीता माथुर, अंजूसिंह, जयासिंह, डॉ. रिमि शेखावत आदि मौजूद रही। वीमंस मेंटर्स फोरम की कंवीनर डॉ. रिमि शेखावत ने बताया कि ऐसे आयोजन के माध्यम से महिलाएं आपस में अनुभव शेयर करती है। महिलाओं को जो भी समस्याएं आ रही है, उनका समाधान किया जाता है। फोरम के जरिए कई महिलाओं को दिशा दिखाई और आज कई महिलाओं ने मुकाम हासिल किया है। महिला दिवस पर केवल यही संदेश देना चाहूंगी कि हर महिला शक्ति का पुंज है, उन्हे अपने आपको देखना चाहिए। जब भी अवसर मिले तो परेशानियों से घबराएं नहीं। जोश व उर्जा के साथ उन परेशानियों का मुकाबला करें, सपफलता निश्चित मिलेगी।