6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Health Day 2023: कोविड-वैक्सीेनेशन और हार्ट अटैक कनेक्शन आ रहे सामने…

World Health Day 2023: कोविड संक्रमण के घातक दौर देख चुके राज्य के लोग अब आपात हॉर्ट अटैक से होे वाली मौतों से अचंभित हैं। कुछ माह के दौरान राजधानी जयपुर सहित राज्य में कई जगह इस तरह की मौतें देखी गई हैं, जिनमें तंदुरूस्त दिखने वाला व्यक्ति अचानक गिरा और चंद पलों में ही उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Apr 07, 2023

photo_6161228249829586284_x.jpg

World Health Day 2023: विकास जैन/जयपुर। कोविड संक्रमण के घातक दौर देख चुके राज्य के लोग अब आपात हॉर्ट अटैक से होे वाली मौतों से अचंभित हैं। कुछ माह के दौरान राजधानी जयपुर सहित राज्य में कई जगह इस तरह की मौतें देखी गई हैं, जिनमें तंदुरूस्त दिखने वाला व्यक्ति अचानक गिरा और चंद पलों में ही उसकी मौत हो गई।

राजस्थान में किए गए एक अध्ययन के अनुसार कोविड-19 की विभिन्न लहरों में संक्रमित हो चुके लोगों में हृदयाघात और ब्रेन स्ट्रोक सहित पेट एवं पैरो की नसों में रुकावट (पोस्ट कोविड थ्रोम्बोसिस) का खतरा बढ़ा है। सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज और आरयूएचएस अस्पताल में कोविड काल के दौरान आए करीब 3 हजार मरीजों पर किए गए एक अध्ययन के अनुसार सर्वाधिक 15 प्रतिशत डेल्टा वेरिएंट के मरीजों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अल्फा वेरिएंट के 3.90 प्रतिशत और ओमिक्रॉन के 1.6 प्रतिशत मरीज इससे प्रभावित हुए।

यह भी पढ़ें : रूप बदल कर आया कोविड, इस बार ऐसे लक्षण आएं, तो न करें इग्नोर...

इसलिए बढ़ रही चिंता...
कोविड एक वायरस है जो बदलता रहता है। भारत में अब तक इसके 214 वैरिएंट पाए गए हैं। हाल के कुछ महीनों में राजधानी जयपुर में कई डॉक्टरों सहित प्रदेश भर में आमजन की भी इस तरह आपात मौतें हुई है। देश भर में युवा कलाकार, एथलीट, खिलाडि़यों की भी इस तरह मौतें हुई। केन्द्र सरकार ने शोध का निर्णय इसीलिए लिया है।

राहत : मौजूदा वैरिएंट खतरनाक नहीं
पिछला कोविड म्यूटेशन ओमिक्रॉन का बीएफ.7 सब-वेरिएंट था, और अब एक्सबीबी1.16 सब-वेरिएंट संक्रमण में बढ़ोतरी का कारण बन रहा है। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति और राज्य के शीर्ष कोविड विशेषज्ञ डॉ.सुधीर भंडारी के अनुसार संक्रमण से रक्त गाढ़ा होकर पूर्णतया सही होने के बाद भी लंबे समय तक मरीज को पोस्ट कोविड समस्या से ग्रसित करके रख रहा है। आरयूएचएस जयपुर के अधीक्षक डॉ.अजीत सिंह का कहना है कि सब-वेरिएंट बहुत खतरनाक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अभी भर्ती मरीजों की दर बेहद कम है।

सतर्क रहें, बरतें सावधानियां
- ब्लड प्रेशर की जांच समय समय पर करवाते रहें
- व्यायाम, जिम, रनिंग आदि विशेषज्ञ की सलाह पर ही करें
- सवस्थ होने के बावजूद चिकित्सक के संपर्क में रहें

यह भी पढ़ें : प्रोफेशनल्स के बच्चों पर मोबाइल की घात `लगातार'

सरकार चिंतित
- तंदुरूस्त लोगों के अचानक गिरने और चंद पलों में ही मौतों से केन्द्र व राज्य सरकारें चिंतित।
- हृदयाघात और ब्रेन स्ट्रोक सहित पेट एवं पैरो की नसों में रुकावट (पोस्ट कोविड थ्रोम्बोसिस) का खतरा बढ़ा।